उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरनोएडाराजनीति
भाजपा के राज्यसभा सदस्य व उप्र के पूर्व डीजीपी बृजलाल प्रेस काउंसिल के सदस्य नामित
नोएडा (FBNews): भाजपा के राज्यसभा सदस्य एवं उप्र के पूर्व पुलिस महानिदेशक बृजलाल को राज्यसभा चेयरमैन एवं उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया का सदस्य मनोनीत किया है। उन पर उत्तर प्रदेश के अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के अध्यक्ष का भी दायित्व है। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर इसे शेयर किया है।
वर्ष 2014 में सेवानिवृत्त् हुए थे बृजलाल
भारतीय पुलिस सेवा के उप्र कैडर के अधिकारी बृजलाल पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के शासनकाल में पहले सहायक पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था और फिर पुलिस महानिदेशक भी रहे। उन्हें अक्टूबर 2011 में प्रदेश का डीजीपी बनाया था। वे नवंबर 2014 में सेवानिवृत्त हुए थे। उनका आवास नोएडा है। 2015 में उन्होंने राजनीति में आने का फैसला लिया और बहुजन समाज पार्टी का दामन छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। उन्हें भाजपा ने राज्यसभा का सदस्य नियुक्त किया था। अब उन्हें राज्यसभा के चेयरमैन जगदीप धनखड़ ने प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया का सदस्य नामित करके महत्वपूर्ण जिम्मा सौंपा है।
क्या करती है प्रेस काउंसिल
भारतीय प्रेस परिषद एक स्वायत्त, सांविधिक और अर्धन्यायिक प्राधिकरण है, जिसे प्रेस की स्वतंत्रता एवं समाचार पत्रों के मानकों को बनाए रखने एवं सुधार के लिए बनाया गया है। प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया पत्रकारों या मीडिया संगठनों की नैतिक विफलताओं से संबंधित मामलों में प्रेस के खिलाफ और प्रेस द्वारा की गई शिकायतों को स्वीकार करता है। परिषद जांच कर सकती है और रिपोर्ट जारी कर सकती है। यह उन लोगों को “चेतावनी, चेतावनी, निंदा या अस्वीकृति” भी दे सकता है जिन्हें यह दोषी पाता है, लेकिन इसके पास व्यक्तिगत पत्रकारों और प्रकाशनों पर कोई दंड लगाने या लागू करने का कोई अधिकार नहीं है।