प्रदूषण का कहर : हवा में जहर घोल रहे हैं शहर के ही लोग, अभी स्कूल खुलने को लेकर भी छाई है “धुंध”
ग्रेटर नोएडा (FBNews) : नोएडा-ग्रेटर नोएडा में धुंध और कोहरे से फिलहाल राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। सोमवार की सुबह भी कोहरे और धुंध की आगोश में लिपटी रही। इस बीच प्रदूषण की वजह से स्कूलों को बंद करने के जारी आदेश को बढ़ा दिया है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा के सभी स्कूलों को 26 नवंबर को खोला जाएगा। इससे पहले जिलाधिकारी के आदेश के मुताबिक, नोएडा में 23 नवंबर तक प्री से 12वीं तक के स्कूल बंद करने का आदेश जारी हुआ था। वैसे, जिस तरह प्रदूषण की स्थिति बनी हुई है, स्कूलों के बंद रखने की अवधि बढ़ भी सकती है।
लगातार हवा में घुल रहा है प्रदूषण
सोमवार की सुबह भी धुंध से कोई राहत नहीं मिली। हवा में प्रदूषण का जहर का स्तर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। सुबह के समय लोग जगह-जगह आग जलाकर हाथ सेंकते नजर आए। आग का यह धुआं भी हवा में घुलकर प्रदूषण का बढ़ाने में मददगार बन रहा था। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में की स्थानों पर निर्माण कार्य भी जारी हैं। इस सप्ताह औसत एक्यूआई 500 दर्ज किया गया है, जोकि बेहद खराब स्थिति में है। प्रदूषण के कारण आसमान में धुंध छाई हुई है। लोगों को लग रहा है कि यह कोहरा है। प्रदूषण के कारण लोगों की आंखों में जलन होने लगी है। डॉक्टरों ने लोगों से अपील की है कि प्रदूषण को देखते हुए मास्क का प्रयोग करें।
स्कूल को बंद करने का आदेश
हवा में घुलते जहर की वजह से जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के आदेश का अब 25 नवंबर तक स्कूलों को पालन करना होगा। इससे संबंधित आदेश जिला प्रशासन ने शनिवार को जारी किया है। अब जारी आदेश के मुताबिक, 25 नवंबर तक स्कूल नहीं खुलेंगे। इस दौरान ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन किया जाएगा। पिछले एक सप्ताह से लगातार बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन आगे भी जारी रहेगा। इस दौरान फिजिकल कक्षाएं नहीं चलेंगी, लेकिन इस दौरान ऑनलाइन क्लासेज ली जा सकते हैं। संभावना यह भी है कि यदि प्रदूषण के स्तर में कोई कमी नहीं आती है तो स्कूलों को बंद करने की अवधि को और बढ़ाया जाएगा।