Big Breaking : दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल से ED की पूछताछ, गिरफ्तारी की तैयारी
दिल्ली : उच्च न्यायालय से गिरफ्तारी पर रोक लगाने के इंकार करने के बाद देर शाम ED की टीम दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के घर पहुंच गयी और दसवां नोटिस दिया। नोटिस देने के बाद ED की टीम केजरीवाल से पूछताछ कर रही है। कभी भी अरविन्द केजरीवाल को गिरफ्तार किया जा सकता है। शराब घोटाले में ED के अधिकारी केजरीवाल से पूछताछ कर रहे है। उधर आम आदमी पार्टी के मंत्री आतिशी ने कहा है कि केंद्र सरकार आम आदमी पार्टी के जनाधार से घबराकर मुख्यमंत्री को गिरफ्तार करना चाहती है।
बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने दिया बड़ा बयान
अरविन्द केजरीवाल प्रकरण में दिल्ली के बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने कहा कि अरविन्द केजरीवाल की राजनीति का अंतिम अध्याय है।। बाकी की जिंदगी अरविन्द केजरीवाल की जेल में बीतेगी।
आम आदमी पार्टी का आरोप, ED ने घर की तलाशी ली और फ़ोन जब्त किये
आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अरविन्द केजरीवाल और उनके परिवार के सदस्यों के फ़ोन अधिकारियों ने जब्त कर लिए है और घर की तलाशी भी ली गयी।