×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

अनिश्चितकालीन धरना का 47वा दिन : 13 किसानों को मिले 1 करोड़ 29 लाख 36 हजार रुपये, एसीईओ संजय खत्री ने दिया चेक

Noida News : भारतीय किसान यूनियन मंच द्वारा शुरु अनिश्चितकालीन धरना का आज बुधवार (27 नवम्बर) को 47वें दिन भी जारी रहा। धरना प्रदर्शन का ये दिन काफी सुखद रहा, क्योंकि 13 किसानों को कुल 1 करोड़ 29 लाख 36 हजार रुपये की धनराशि दी गई। यह राशि उन किसानों को दी गई है, जिनके मामलों में न्यायालय से 10 प्रतिशत की राशि के लिए निर्णय आ चुका था, लेकिन अतिक्रमण के नाम पर उन्हें रोका जा रहा था। इन 13 किसानों के चेक एसीईओ संजय खत्री, ओएसडी क्रांति शेखर और अरविंद कुमार द्वारा संयुक्त रूप से वितरित किए गए।भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर चौहान ने बताया कि शुरुआत से ही हमारा उद्देश्य नोएडा प्राधिकरण द्वारा किए गए समझौतों को लागू करवाना है।

प्राधिकरण ने दिया आश्वासन
भारतीय किसान यूनियन मंच का मानना है कि पॉलिसी पर काम करना जरूरी है, ताकि सभी किसानों को समानता के आधार पर लाभ मिल सके और निर्णय सभी पर समान रूप से लागू हो सके। नंगली वाजिदपुर गांव के 13 किसानों को 10 प्रतिशत प्लॉट के एवज में धनराशि के चेक दिए गए। इसके साथ ही, प्राधिकरण द्वारा अन्य मुद्दों पर भी सकारात्मक निर्णय लेने का आश्वासन दिया गया।

सभी मुद्दों पर संघर्ष जारी रखेगा
किसान यूनियन मंच द्वारा कहा गया कि किसानों और नोएडा प्राधिकरण के बीच जो अविश्वास की खाई बनी हुई थी, उसे पाटने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। हम क्षेत्रवासियों को विश्वास दिलाते हैं कि भारतीय किसान यूनियन मंच उसी दृष्टिकोण और समर्थन के साथ किसानों की सेवा में तत्पर रहेगा और सभी मुद्दों पर संघर्ष जारी रखेगा।

ये रहे मौजूद
इस अवसर पर प्रमोद त्यागी, सुरेंद्र प्रधान, उमंग शर्मा, देवेंद्र टाइगर, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अशोक चौहान, आशीष चौहान, अमित बैसोया, रिंकू यादव, सोनू चपराना, मुनेश प्रधान, प्रिंस चौहान, राजू चौहान, विमल त्यागी, जगबीर भाटी, सोनू बैसला, पोई यादव, रोहित यादव, टीटू बसोया, उदय चौहान, सत्येंद्र गुर्जर, ऐके बैसोया, महेंद्र चौहान, सुजीत खारी, लोकेश चौहान, सूरज चौहान, पिंटू राजपूत, राजपाल सहित सैकड़ों किसान उपस्थित थे।

Jyoti Yadav

युवा पत्रकार ज्योति यादव फेडरल भारत में शामिल हो गई हैं। अपनी नई भूमिका में ज्योति रियल एस्टेट सेक्टर के साथ-साथ नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण क्षेत्रों को कवर करेंगी। पत्रकारिता में पहचान बनाने दिल्ली एनसीआर पहुंची ज्योति बिहार से ताल्लुक रखती हैं, और मुंबई से मास मीडिया की पढ़ाई की है। ज्योति ने बतौर न्यूज एंकर खबरें प्रस्तुत की हैं, बेहतरीन वॉइस ओवर आर्टिस्ट भी हैं। डिजिटल के लिए कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग करती रहती हैं।

Tags

Jyoti Yadav

युवा पत्रकार ज्योति यादव फेडरल भारत में शामिल हो गई हैं। अपनी नई भूमिका में ज्योति रियल एस्टेट सेक्टर के साथ-साथ नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण क्षेत्रों को कवर करेंगी। पत्रकारिता में पहचान बनाने दिल्ली एनसीआर पहुंची ज्योति बिहार से ताल्लुक रखती हैं, और मुंबई से मास मीडिया की पढ़ाई की है। ज्योति ने बतौर न्यूज एंकर खबरें प्रस्तुत की हैं, बेहतरीन वॉइस ओवर आर्टिस्ट भी हैं। डिजिटल के लिए कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग करती रहती हैं।

Related Articles

Back to top button
Close