“यूपी कॉप एप्प” के जरिए हाईटेक बनेगी पुलिस
गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करे "आप का अपना थाना, आपका अपना ऐप”
लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस को हाईटेक बनाने के लिए “यूपी कॉप एप्प” लांच किया गया है। पुलिस प्रवक्ता द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस एप से वाहन चोरी, सामान लूट, सामान चोरी, नकबजनी, नाबालिग बच्चों की गुमशुदगी, मोबाइल, चैन, पर्स स्नैचिंग, साइबर अपराध आदि जैसे अपराधों में अज्ञात के खिलाफ आप अपने घर बैठे ही मोबाइल से एफआईआर दर्ज करने तथा रिपोर्ट प्राप्त करने की अनूठी सुविधा दी जा रही है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शिकायत करने के बाद शिकायतकर्ता के मोबाइल पर एसएमएस के जरिये सूचनाएं भेजी जाएंगी।
अपराध पंजीकरण होने पर, विवेचना निस्तारित होने पर, अभियुक्त की गिरफ्तारी होने पर, माल बरामदगी होने पर, चार्जशीट, फाइनल रिपोर्ट (एफआर) लगाने पर जांच अधिकारी का नाम और मोबाइल नंबर के साथ आप के मोबाइल पर सूचनाएं प्राप्त होगी।
इन अपराधों के घटित होने पर आप को थाने जाने की आवश्यकता नही होगी। आप घर बैठे अपने मोबाइल से ई-एफआईआर दर्ज कर सकते हैं।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गूगल प्ले स्टोर से “आप का अपना थाना, आपका अपना ऐप” डाउनलोड करें और हो जाएं हाईटेक।