×
उत्तर प्रदेशलखनऊ

“यूपी कॉप एप्प” के जरिए हाईटेक बनेगी पुलिस

गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करे "आप का अपना थाना, आपका अपना ऐप”

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस को हाईटेक बनाने के लिए “यूपी कॉप एप्प” लांच किया गया है। पुलिस प्रवक्ता द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस एप से वाहन चोरी, सामान लूट, सामान चोरी, नकबजनी, नाबालिग बच्चों की गुमशुदगी, मोबाइल, चैन, पर्स स्नैचिंग, साइबर अपराध आदि जैसे अपराधों में अज्ञात के खिलाफ आप अपने घर बैठे ही मोबाइल से एफआईआर दर्ज करने तथा रिपोर्ट प्राप्त करने की अनूठी सुविधा दी जा रही है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शिकायत करने के बाद शिकायतकर्ता के मोबाइल पर एसएमएस के जरिये सूचनाएं भेजी जाएंगी।

अपराध पंजीकरण होने पर, विवेचना निस्तारित होने पर, अभियुक्त की गिरफ्तारी होने पर, माल बरामदगी होने पर, चार्जशीट, फाइनल रिपोर्ट (एफआर) लगाने पर जांच अधिकारी का नाम और मोबाइल नंबर के साथ आप के मोबाइल पर सूचनाएं प्राप्त होगी।

इन अपराधों के घटित होने पर आप को थाने जाने की आवश्यकता नही होगी। आप घर बैठे अपने मोबाइल से ई-एफआईआर दर्ज कर सकते हैं।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गूगल प्ले स्टोर से “आप का अपना थाना, आपका अपना ऐप” डाउनलोड करें और हो जाएं हाईटेक।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close