बिजली विभाग का बकायेदारों के खिलाफ अभियान तेज : 12,500 से अधिक के काटे गए कनेक्शन, 18 करोड़ रुपये की हुई वसूली
Noida News : बिजली विभाग ने बकायेदारों के खिलाफ एक बड़ा अभियान शुरू किया है। मुख्य अभियंता हरीश बंसल के नेतृत्व में यह अभियान चलाया जा रहा है। वर्तमान में नोएडा में बिजली के बकायेदारों पर लगभग 347 करोड़ रुपये का कुल बकाया है, जिसमें से 1 लाख 31 हजार उपभोक्ता शामिल हैं। बिजली विभाग ने 15 दिसंबर से अब तक 12,500 से अधिक बकायेदारों के कनेक्शन काट दिए हैं। इस दौरान 9,000 से ज्यादा बकायेदारों ने 18 करोड़ रुपये का भुगतान भी किया है। विभाग का यह कदम बकायेदारों को समय पर भुगतान करने के लिए प्रेरित करना है।
ऑन-टाइम सेटलमेंट योजना की शुरुआत
इसके साथ ही बिजली विभाग OTS (ऑन-टाइम सेटलमेंट) योजना का भी लाभ दे रहा है। यह योजना बकायेदारों को उनका बकाया भुगतान कम करने का अवसर प्रदान करती है। OTS अभियान तीन चरणों में चलाया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिल सके। मुख्य अभियंता हरीश बंसल ने इस अभियान को लेकर कहा कि विभाग बकायेदारों को भुगतान करने के लिए प्रेरित कर रहा है और साथ ही OTS योजना के माध्यम से उन्हें राहत भी प्रदान कर रहा है। उनका कहना है कि यह कदम नोएडा में बिजली की आपूर्ति को स्थिर बनाए रखने और विभाग की वित्तीय स्थिति को मजबूत करने के लिए उठाया गया है।