साइबर अपराधियों ने डॉक्टर बनकर की ठगी : मरीज के आपत्तिजनक वीडियो से लाखों की ब्लैकमेलिंग
Noida News : कोतवाली एक्सप्रेसवे के इलाके में एक चौकाने वाली साइबर ठगी सामने आई है, जिसमें अपराधियों ने खुद को डॉक्टर बताकर एक बीमार मरीज को ट्रीटमेंट के नाम पर वीडियो कॉल किया और उसके आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। इसके बाद आरोपी ने उसे ब्लैकमेल कर लाखों रुपये की ठगी की। यह घटना 1 जनवरी 2025 से लेकर 13 जनवरी 2025 के बीच घटित हुई है।
मरीज से इलाज के नाम पर धोखाधड़ी और रकम की वसूली
मरीज से इलाज के बहाने आरोपी ने यूपीआई के माध्यम से कुल 1 लाख 80 हजार रुपये ट्रांसफर कराए। इस दौरान आरोपियों ने मरीज को अपनी बातों में फंसाकर उसके आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड किए और फिर उसे डराकर रकम की मांग की। ठगी की इस घटना के बाद मरीज ने कोतवाली एक्सप्रेसवे थाने में अपनी शिकायत दर्ज करवाई है।
एफआईआर पंजीकृत, जांच जारी
वहां के पुलिस अधिकारियों ने तहरीर के आधार पर अज्ञात साइबर अपराधियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की और मामले की विवेचना शुरू कर दी है। पुलिस टीम आरोपियों की पहचान के लिए साइबर ट्रैकिंग कर रही है ताकि उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके और पीड़ित को न्याय मिल सके।