इस रास्ते भारत में घुसे 24 बांग्लादेशी, पुलिस ने किया गिरफ्तार !

नोएडा : पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर घुसपैठ की एक बड़ी घटना सामने आई है। भारतीय सुंदरबन क्षेत्र में पुलिस ने 24 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है, जो नाव के जरिए बिना किसी वैध दस्तावेज के भारत में दाखिल हुए थे। इनमें 11 महिलाएं, 9 पुरुष और 4 बच्चे शामिल हैं।
चिलमारी जंगल के पास की गई छापेमारी
सुंदरबन तटीय थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर चिलमारी जंगल के पास छापेमारी की गई। इस दौरान पांच नावों पर सवार इन लोगों को पकड़ा गया। पूछताछ में सभी ने स्वीकार किया कि वे बांग्लादेश से अवैध रूप से भारत में घुसे हैं।
किसी के पास कोई वैध कागजात नहीं – पलाश चंद्र धाली
बारुईपुर पुलिस जिला अधीक्षक पलाश चंद्र धाली ने बताया कि इन सभी के पास कोई वैध कागजात नहीं थे। गिरफ्तार किए गए लोगों को अदालत में पेश किया जाएगा और मामले की गहराई से जांच की जा रही है। पुलिस को शक है कि इस घटना से जुड़े और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं।
बंगाल में स्थायी रूप से बसने की थी योजना
पुलिस ने बताया कि इनकी योजना बंगाल में स्थायी रूप से बसने की थी, लेकिन इनके पास भारतीय नागरिकता का कोई प्रमाण नहीं है। बुधवार को सभी को अलीपुर अदालत में पेश किया जाएगा। इनके खिलाफ विदेशी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।
पुलिस की जांच जारी
सुंदरबन का क्षेत्र जलमार्ग से प्रवेश के लिए आसान रास्ता माना जाता है, क्योंकि यह इलाका भारत और बांग्लादेश दोनों में फैला हुआ है और यहां कई नदियां बहती हैं, जिससे सीमा पार करना आसान हो जाता है। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है।