crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडाब्रेकिंग न्यूज़

Greater Noida News : घरों से वाहन चोरी करने वाले ‘बुलेट राजा’ गिरफ्तार, सात बुलेट समेत 20 बाइक बरामद, इस तरह देते थे वारदात को अंजाम

ग्रेटर नोएडा न्यूज : दिल्ली-एनसीआर में दो पहिया वाहन चोरी करने वाले गिरोह के मास्टर माइंड समेत तीन शातिर बदमाशों को सुरजपुर थाना पुलिस ने तिलपता गोलचक्कर के पास से गिरफ्तार किया गया है। यह गिरोह दिल्ली-एनसीआर से वाहन चोरी कर अलीगढ़, दिल्ली और अन्य जिलों में बेच दिया करते थे। इनके कब्जे से पुलिस ने करीब 20 बाइक यूपीएसआईडीसी कॉलोनी से खंडहर पड़ी बिल्डिंग से बरामद की है।

पुलिस ने गिरोह का मास्टरमाइंड रजनीकांत को बताया है। उसका भाई विनय और आदित्य पाल को थाना सूरजपुर पुलिस ने तिलपता गोल चक्कर के पास से चेकिंग के दौरान फर्जी नम्बर प्लेट लगी चोरी की आर1(5) यामाहा मोटरसाइकिल गिरफ्तार किया गया है। एडिशनल डीसीपी सेंट्रल नोएडा हृदेश कठेरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि यह तीनो बदमाश गैंग बनाकर वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दिया करते थे। चोरी करने से पहले वाहनों की रेकी करते थे, फिर मास्टर चाबी से खोलने के बाद चोरी करके फरार हो जाया करते थे, फिर उनकी नंबर प्लेट को बदलकर फर्जी नंबर प्लेट लगा दिया करते थे। यह मोटरसाइकिल चोरी करने के बाद उनकी नंबर प्लेट बदलकर आसपास के जनपदो अलीगढ़, एटा आदि में ले जाकर कम दामों में उनको बेच दिया करते थे। उससे मिला पैसा आपस में बांट लेते है।

इन बाइकों पर आरोपियों ने चार पर फर्जी नंबर प्लेट लगाई हुई थी। ये बाइक थाना सूरजपुर, थाना कासना, थाना बिसरख, थाना फेस -2, थाना बीटा 2 से चोरी की हुई थी, जिसका मुकदमा दर्ज है। रजनीकांत व विनय उपरोक्त पर अन्य जनपदों में कई मुकदमे पंजीकृत है। यह गिरोह घरों में घुसकर बाइक चोरी भी करता था। इस गिरोह ने तिलपता गांव से दो बुलेट बाइक चोरी की थी।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close