सुसाइड नोट ने खोले राज, गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी में छात्रा की मौत !

ग्रेटर नोएडा : गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली एक छात्रा ने हॉस्टल के कमरे में आत्महत्या कर ली। मौके से पुलिस ने एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है ।
मानसिक तनाव बना आत्महत्या की वजह
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि छात्रा पिछले कुछ समय से मानसिक दबाव में थी। तनाव के चलते ही उसने यह कदम उठाया। घटना की सूचना मिलते ही यूनिवर्सिटी प्रशासन और हॉस्टल परिसर में अफरा-तफरी मच गई।
पॉलिटिकल साइंस की छात्रा थी, कानपुर की रहने वाली
जानकारी के अनुसार, मृतक छात्रा गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी में पॉलिटिकल साइंस की पढ़ाई कर रही थी। वह उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर की रहने वाली थी और हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थी।
मृतका की पहचान वंशिका अरोड़ा के रूप में
पुलिस ने आत्महत्या करने वाली छात्रा की पहचान कानपुर के किदवई नगर निवासी वंशिका अरोड़ा के रूप में की है। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने तुरंत स्वजन को सूचना दे दी थी।
परिवार पहुंचा मौके पर, शव कानपुर रवाना
घटना की जानकारी मिलते ही वंशिका के परिवारजन देर रात ग्रेटर नोएडा स्थित विश्वविद्यालय पहुंचे। रविवार दोपहर बाद, सभी कानूनी औपचारिकताओं के पूरा होने के बाद स्वजन शव को लेकर कानपुर रवाना हो गए।
हॉस्टल में अकेली रहती थी छात्रा
वंशिका गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी के छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रही थी और अपने कमरे में अकेली रहती थी। विश्वविद्यालय प्रबंधन के अनुसार, हॉस्टल में प्रतिदिन दो बार छात्रों की उपस्थिति दर्ज की जाती है।
उपस्थिति में अनियमितता से खुला मामला
शनिवार को दिन के समय वंशिका की उपस्थिति दर्ज हुई थी, लेकिन रात आठ बजकर तीस मिनट की उपस्थिति में वह अनुपस्थित पाई गई। इसी गड़बड़ी के बाद छात्रा के कमरे की जांच की गई और घटना का पता चला।
पुलिस जांच में जुटी
मौके पर पहुंची ईकोटेक-1 थाना पुलिस ने छात्रा के कमरे से सुसाइड नोट जब्त कर लिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। पुलिस आत्महत्या के कारणों को स्पष्ट करने के लिए छात्रा के परिवार और दोस्तों से भी पूछताछ कर रही है।