एलीजेंट बिले टावर डी के मुख्य सप्लाई केबिल में लगी आग
यहां सोसायटी के निवासियों ने बिल्डर के खिलाफ थाने में शिकायत की
ग्रेटर नोएडा। एलीजेंट विले टावर डी के निवासी भय के साये में जी रहे हैं। यहां के बिजली के मुख्य सप्लाई केबल में प्रायः आग लग जाती है। इस पर समय रहते लोगों की निगाह पड़ जाने से बड़ा हादसा टल जाता है। यहां के निवासी कई बार बिल्डर से मेन सप्लाई लाइन की वायरिंग कराने का अनुरोध कर चुके हैं लेकिन बिल्डर सुनता ही नहीं। शायद उसे बड़े हादसे का इंतजार है।
शनिवार-रविवार की मध्य रात्रि करीब 12 बजे एलीजेंट विले के टावर डी में फिर आग लग गई। आग लगने से जब केबिल की बदबू लोगों ने महसूस की तो उन्होंने बदबू के स्रोत का पता किया। तब देखा कि टावर डी के मेन सप्लाई लाइन के केबिल में आग लगी हुई है। यहां रह रहे लोगों ने तुरंत पावर शट डाउन कराया। इस प्रकार एक बड़ी दुर्घटना होते-होते बच गई।
यहां के निवासी बताते हैं कि सोसाइटी के टावर डी के इलेक्ट्रिक शाफ्ट में दो बार भीषण आग लग चुकी है। इस हादसे की ओर लोगों ने कई बार बिल्डर का ध्यान आकृष्ट कराया और उनसे अनुरोध किया कि वे मेन सप्लाई लाइन की पावर वायरिंग करा दें। बार-बार अनुरोध करने के बावजूद बिल्डर ने अभी तक पावर वायरिंग नहीं कराई है। पावर वायरिंग नहीं होने से यहां आग लगने का डर हमेशा बना रहता है।
एलीजेंट विले टावर डी इस समय 60 से अधिक परिवार निवास करता है। वे सभी डर के साये में जी रहे हैं। रविवार को बिसरख थाने में बिल्डर के खिलाफ बकायदा उन्होंने अपनी शिकायत देकर थानाध्यक्ष से उचित कार्यवाही की मांग की है।