यूपी में कोरोना के मामले फिर बढ़ने लगे, लखनऊ में मिला नया संक्रमित मरीज

नोएडा: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर कोरोना के मामलों में हल्का इज़ाफा देखने को मिला है। बीते 24 घंटों में प्रदेश में कुल 10 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं, जिनमें राजधानी लखनऊ का एक मामला भी शामिल है।
धार्मिक यात्रा से लौटे बुजुर्ग निकले संक्रमित
लखनऊ में संक्रमित पाए गए मरीज की उम्र अधिक है और वे हाल ही में धार्मिक यात्रा से लौटे थे। तबीयत बिगड़ने पर उन्हें संजय गांधी पीजीआई में भर्ती कराया गया, जहां जांच के बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
उन्हें पहले भी 2021 में कोरोना हो चुका है। हालांकि इस बार लक्षण मामूली थे और अब वे पूरी तरह स्वस्थ हैं।
राज्य में संक्रमितों की संख्या 30 तक पहुंची
इन नए मामलों के साथ यूपी में कोविड-19 संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 30 हो गई है। हालांकि ज्यादातर मरीजों में हल्के लक्षण ही पाए गए हैं और स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है।
ICMR ने दी राहत की बात, लेकिन बरतने को कहा सावधानी
देशभर में बढ़ते मामूली मामलों के बीच ICMR ने कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है। नए कोविड वेरिएंट्स आमतौर पर हल्के संक्रमण ही फैला रहे हैं, लेकिन सतर्कता बनाए रखना जरूरी है। सरकार लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
देश में एक्टिव केस 1,000 पार, कुछ राज्यों में मौतें भी दर्ज
वर्तमान में देशभर में कोविड के सक्रिय मामलों की संख्या 1,009 तक पहुंच चुकी है। इनमें केरल में 430, महाराष्ट्र में 209 और दिल्ली में 104 एक्टिव केस हैं। कर्नाटक, केरल और महाराष्ट्र में हाल के दिनों में कुल 7 मौतें कोविड से जुड़ी पाई गई हैं।