स्वैग ने साइकिल चलाकर फिट रहने का दिया सन्देश
विश्व साइकिल दिवस पर स्वैग समूह की टीम लीडर भावना गौर के नेतृत्व में हुआ कार्यक्रम का आयोजन
नोएडा वेस्ट : विश्व साइकिल दिवस पर स्वैग समूह द्वारा साइकिल चलाकर फिट रहने का सन्देश लोगों को दिया गया। कार्यक्रम का आयोजन स्वैग समूह की टीम लीडर भावना गौर के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर स्वैग समूह की महिलाओं ने साइकिल रैली निकालकर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी। सिर पर हेलमेट, साइकिल में पानी की बोतल, हृदय में स्वस्थ रहने का जोश व जुनून तथा चेहरे पर बड़ी मुस्कान लिए ये महिलाएँ स्वस्थ रहने की एक अनूठी पहल पेश कर रही थीं।
यह रैली फायरफॉक्स द्वारा आयोजित की गई थी जिसमे फायरफॉक्स शिवा साइकिल की संस्थापक प्रियंका और आशिमा ने भी अपनी भागीदारी दिखाई ।
रैली फायरफॉक्स द्वारा आयोजित शिवा साइकिल्स गैलेक्सी डायमंड प्लाजा से शुरू होकर एक मूर्ति चौक से निकलते हुए पायलट चौक तक गयी और फिर वापस लौटकर महिलाओं को मेडल व सर्टिफिकेट बांटे गए।स्वैग समूह की टीम लीडर भावना गौर ने इस अवसर पर कहा कि, “साइकिल का उपयोग हमें अपनी दिनचर्या में बढ़ाने की जरूरत है।
यह शरीर, मन, मस्तिष्क, पर्यावरण सभी के लिए हितकर है ।प्रतिदिन आधा घण्टा सायकिल चलाने से बीमार होने का खतरा कम हो जाता है ,रोजाना सुबह साइकिल चलाने से आपकी फिटनें बरकरार रहती है।