×
Ambedkar Nagarगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़हेल्थ

स्वैग ने साइकिल चलाकर फिट रहने का दिया सन्देश

विश्व साइकिल दिवस पर स्वैग समूह की टीम लीडर भावना गौर के नेतृत्व में हुआ कार्यक्रम का आयोजन

नोएडा वेस्ट : विश्व साइकिल दिवस पर स्वैग समूह द्वारा साइकिल चलाकर फिट रहने का सन्देश लोगों को दिया गया। कार्यक्रम का आयोजन स्वैग समूह की टीम लीडर भावना गौर के नेतृत्व में संपन्न हुआ।
विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर स्वैग समूह की महिलाओं ने साइकिल रैली निकालकर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी। सिर पर हेलमेट, साइकिल में पानी की बोतल, हृदय में स्वस्थ रहने का जोश व जुनून तथा चेहरे पर बड़ी मुस्कान लिए ये महिलाएँ स्वस्थ रहने की एक अनूठी पहल पेश कर रही थीं।

यह रैली फायरफॉक्स द्वारा आयोजित की गई थी जिसमे फायरफॉक्स शिवा साइकिल की संस्थापक प्रियंका और आशिमा ने भी अपनी भागीदारी दिखाई ।

रैली फायरफॉक्स द्वारा आयोजित शिवा साइकिल्स गैलेक्सी डायमंड प्लाजा से शुरू होकर एक मूर्ति चौक से निकलते हुए पायलट चौक तक गयी और फिर वापस लौटकर महिलाओं को मेडल व सर्टिफिकेट बांटे गए।स्वैग समूह की टीम लीडर भावना गौर ने इस अवसर पर कहा कि, “साइकिल का उपयोग हमें अपनी दिनचर्या में बढ़ाने की जरूरत है।

यह शरीर, मन, मस्तिष्क, पर्यावरण सभी के लिए हितकर है ।प्रतिदिन आधा घण्टा सायकिल चलाने से बीमार होने का खतरा कम हो जाता है ,रोजाना सुबह साइकिल चलाने से आपकी फिटनें बरकरार रहती है।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close