बंद कंपनी में चोरी करते तीन गिरफ्तार
तीनों के पास से चोरी किया हुआ सामान व अवैध हथियार बरामद
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट थाना फेस-1 नोएडा की पुलिस ने बंद पड़ी कंपनी में चोरी करने के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उनके पास से अवैध हथियार, सीपीयू, एलसीडी, कैमरा, टीएफटी और चोरी किया हुआ सामान बरामद हुआ है। पुलिस ने केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया।
थाना फेस-1 नोएडा की पुलिस ने बंद पड़ी कंपनी में चोरी करने के तीन आरोपियों अजय कुमार निवासी ग्राम कस्मा मरार, थाना खजोली, जिला मधुबनी, बिहार वर्तमान पता हरौला, सेक्टर-5 नोएडा, समीर उर्फ मो. साहिल निवासी मो. कोर्ट किला, थाना सदर बाजार, जिला आजमगढ़ वर्तमान निवासी हरौला, सेक्टर-5 नोएडा और कृष्णकांत ठाकुर निवासी ग्राम कस्मा मरार, थाना खजोली, जिला मधुबनी, बिहार वर्तमान में निवासी हरौला, सेक्टर-5 नोएडा को थाना क्षेत्र के सेक्टर-4, उपलैक्स कंपनी तिराहे से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से बंद कंपनी से चोरी किया गया सामान 6 सीपीयू, एक एलसीडी, दो कैमरा, एक टीएफटी और चोरी का सामान ले जाने में प्रयुक्त धकेल और एक तमंचा, कारतूस और दो चाकू बरामद हुए हैं।
पुलिस ने बताया कि आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं। वे अपने साथ अवैध हथियार रखते हैं तथा बन्द पड़ी कंपनियों में चोरी करते हैं।