उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

स्किल डेवलपमेंट के बाद बांटे गए प्रमाण पत्र

पुलिस परिवार के लिए चलाई गई हैं कई कल्याणकारी योजनाएं

नोएडा। कमिश्नर आलोक सिंह के नेतृत्व में गौतमबुद्ध नगर में वर्ष 2020 से कमिश्नर प्रणाली शुरू होने के बाद से पुलिसिंग को स्मार्ट बनाने के साथ ही पुलिस एवं पुलिस परिवार से जुड़ी हुई अन्य कई लाभकारी योजनाओं पर कार्य प्रारंभ किया गया। इसमें वामा सारथी पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन गौतम नगर इकाई ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए विभिन्न एनजीओ व अन्य सहयोगी संस्थाओं के सहयोग से कई अहमं योजनाओं पर कार्य प्रारंभ किया है।

वामा सारथी पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन गौतम बुद्ध नगर ने एचसीएल फाउंडेशन व इफराह संस्था के सहयोग से पुलिस परिवार के बच्चों को शैक्षिक रूप और अन्य विधाओं में भी कुशल बनाने के उद्देश्य से कई स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम पुलिस लाइन गौतम बुद्ध नगर में समय-समय पर आयोजित किए गए। जैसे- फैशन डिजाइनिंग कोर्स, इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स, ब्यूटीशियन कोर्स आदि के माध्यम से वर्तमान के प्रतियोगी युग में बच्चों को प्रत्येक क्षेत्र में कुशल होना आवश्यक हो गया है। इन लाइफ स्किल कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे करीब 250 बच्चों को पुलिस कमिश्नर कार्यालय सेक्टर 108 पर प्रमाण पत्र वितरित करने के उद्देश्य से एक समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह और अध्यक्ष वामा सारथी पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन गौतम बुद्ध नगर आकांक्षा सिंह ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने कहा कि पुलिस परिवार की महिलाओं एवं बच्चों के उत्थान के उद्देश्य से आगे भी इसी प्रकार के निरंतर स्तर पर कार्यक्रम संचालित किए जाएंगे ताकि पुलिस परिवार की महिलाएं आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बन सकें। इसी के साथ ही पुलिस परिवार के बच्चे भी प्रतियोगिता के इस युग में आगे बढ़कर समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकें।

इस अवसर पर ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर  लव कुमार, अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय भारती सिंह ,डीसीपी मुख्यालय डा0 मीनाक्षी कात्यायन, एडीसीपी मुख्यालय इलामारन जी. एसीपी अंकिता शर्मा व इफराह संस्था के प्रमुख सईद अहमद जी तथा करीब 250 प्रशिक्षणार्थी मौजूद रहे।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close