×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

बड़ी खबर : अजनारा होम्स में रेजिडेंट्स ने निकाला कैंडल मार्च, नोएडा प्रशासन बेखबर

प्रदर्शन के पांच दिन बाद भी पुलिस और प्रशासन ने नहीं लिया संज्ञान

ग्रेटर नोएडा : नोएडा एक्सटेंशन की अजनारा होम्स में रेसिडेंट्स ने गुरुवार को बिल्डर के खिलाफ सोसाइटी में कैंडल मार्च निकाला। प्रदर्शन के पांचवें दिन भारी संख्या में महिलाएं मार्च में पहुंचीं। रेसिडेंट्स ने बिल्डर के खिलाफ आर पार की लड़ाई का एलान किया है और आने वाले दिनों में होने वाले आंदोलन का कार्यक्रम भी जारी कर दिया है। लगातार हो रहे प्रदर्शन के बाद भी पुलिस और प्रशासन का कोई अधिकारी वहां नहीं पहुंचा है, जिससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है
नोएडा एक्सटेंशन की अजनारा होम्स में करीब 2300 फ्लैट हैं, जिसमें दो हज़ार लोग रहते हैं। रेसिडेंट्स का आरोप है कि पजेशन मिलने के बाद भी बिल्डर ने काम पूरे नहीं कराये हैं, बेसमेंट में पानी भरा रहता है, कम क्षमता का जनरेटर होने के कारण बिजली समस्या बनी हुई है। लोगों का आरोप है कि बिल्डर से कई बार बातचीत की गयी लेकिन आश्वाशन के अलावा उन्हें कुछ नहीं मिला। गुरुवार को रेसिडेंट्स ने प्रदर्शन के पांचवें दिन बिल्डर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सोसाइटी में कैंडल मार्च निकाला। अगले कुछ दिन प्रदर्शन जारी रहेगा।

प्रदर्शन के पांच दिन बाद भी पुलिस और प्रशासन ने नहीं लिया संज्ञान

पांच दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस, नोएडा अथॉरिटी और प्रशासन का कोई अधिकारी आंदोलित प्रदर्शनकारियों के बीच नहीं पहुंचा। नेफोवा के अध्यक्ष अभिषेक सिंह से जब इस बारे में बातचीत करने की कोशिश की गयी तो वह फ़ोन पर उपलब्ध नहीं हो सके। अब सवाल ये है कि अजनारा होम्स के रेसिडेंट्स की सुध अधिकारी खुद लेंगे या संगठन मदद के लिए आगे आएंगे।

 

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close