सोशल मीडिया पर पोस्ट कर आत्महत्या की कोशिश में था इंसपेक्टर पुलिस ने बचाया
पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या करने संबंधित पोस्ट सोशल मीडिया पर की थी
नोएडा। लोगों के सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस की है। भले ही वह आत्महत्या का मामला हो। आत्महत्या से उबारने की भी जिम्मेदारी पुलिस की है। लेकिन जब पुलिस कर्मचारी खुद ही आत्महत्या पर उतारू हो जाए तो क्या कहा जा सकता है।
दरअसल, नोएडा में एक इंस्पेक्टर ने अपने फेसबुक पर पोस्ट डाला कि मैं आत्महत्या करने जा रहा हूं। बस फिर क्या था पुलिस ने तत्परता दिखाई और मौके पर पहुंच कर इंस्पेक्टर की जान बचा ली।
सूत्रों के अनुसार, इंस्पेक्टर ने अपनी पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर ये कदम उठाया था। फिलहाल उनको अस्पताल ले जाया गया, अब उनकी हालत खतरे से बाहर है।
बता दें, हाल ही दिल्ली के पड़ोसी जिले गाजियाबाद में तैनात रह चुके इंस्पेक्टर ध्रुव भूषण शर्मा अभी कुछ दिन पहले ही में तबादले के बाद ग्रेटर नोएडा आए हैं।
वर्तमान में उनकी पोस्टिंग ग्रेटर नोएडा आइटी सेल में है। सुसाइड करने से पहले उन्होंने एक नोट लिखा था। जिसमें लिखा कि उनकी मौत के बाद उनकी सारी प्रापर्टी उनकी बेटियों के नाम कर दी जाए। वह अपनी जान पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर दे रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने यह भी लिखा कि जब उनकी बेटी अफसर बन जाए, उसके बाद ही उनकी तेरहवीं की जाए। जैसे ही इंस्पेक्टर ने यह स्टेटस पर लगाया। स्टेटस का स्क्रीनशाट कुछ मिनट में ही बीटा दो कोतवाली पुलिस के पास पहुंच गया। पुलिस ने लोकेशन के आधार पर इंस्पेक्टर की तलाश शुरू कर दी।