×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टहेल्थ

विशेष अभियान पखवाड़ाःपात्र हों तो आयुष्मान कार्ड बनवा लें, इलाज के दौरान काम आएगा

गौतमबुद्ध नगर जिले में आयुष्मान कार्ड मंगलवार से बनना शुरू हो गया है

नोएडा। अन्त्योदय लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाने के उद्देश्य से विशेष अभियान अन्त्योदय आयुष्मान पखवाड़ा मंगलवार से शुरू हो गया है। यह पखवाड़ा 20 जुलाई तक चलेगा। इस दौरान पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। यह अभियान राशन दुकानों सहित विभिन्न स्थानों पर जारी है। आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड और राशन कार्ड का होना बहुत जरूरी है। इसे शिविर में अवश्य ले जाएं।

20 जुलाई तक चलेगा विशेष पखवाड़ा

गौतमबुद्ध नगर के मुख्य चिकित्स अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अन्त्योदय वर्ग के लोगों को लाभ पहुंचाने और आयुष्मान कार्ड बनाने के उद्देश्य से जिले में विशेष अभियान अन्त्योदय आयुष्मान पखवाड़ा शुरू हो गया है। यह पखवाड़ी 20 जुलाई तक चलेगा। उन्होंने बताया कि अन्त्योदय आयुष्मान पखवाड़ा के तहत शत-प्रतिशत अन्त्योदय लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के उद्देश्य से जिले की सभी राशन दुकानों सहित विभिन्न स्थानों पर शिविर लगाए गए हैं।

आशा वर्कर देंगी जानकारी

उन्होंने बताया कि शिविर की निर्धारित तिथि से पूर्व संबंधित आशा कार्यकर्ता द्वारा गांव, वार्ड के चिन्हित लाभार्थी परिवारों को शिविर स्थल के संबंध में जानकारी दी जाएगी। साथ ही यह भी बताया जाएगा कि आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आधार कार्ड एवं राशन कार्ड शिविर में ले जाना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि जिला आपूर्ति अधिकारी से समन्वय स्थापित कर लक्षित लाभार्थियों की ग्रामवार-वार्डवार सूची सरकारी राशन की दुकानों पर कोटेदारों को उपलब्ध कराई जा रही है।

कोटेदारों को निर्देश

उन्होंने बतायि कि कोटेदारों को यह निर्देश दिए गए हैं कि वह आयुष्मान कार्ड बनवाने में लाभार्थियों की सहायता करें। उन्होंने अन्त्योदय कार्ड धारकों का आह्वान किया है कि जिन लोगों के आयुष्मान कार्ड नहीं बने हैं वह विशेष अभियान अन्त्योदय आयुष्मान पखवाड़ा में पहुच कर आयोजित पखवाडे़ का लाभ उठाते हुए अपना आयुष्मान कार्ड अवश्य बनवाएं।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close