Supertech Ecovillage 1 : बिल्डर और फ्लैट बायर्स के बीच कई मुद्दों पर बनी सहमति
अथॉरिटी से मिले नोटिस के बाद सुपरटेक सुपरटेक ईको विलेज वन पहुंचे निदेशक नीतीश अरोड़ा
नोएडा वेस्ट : ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी से नोटिस मिलने के बात सुपरटेक ने रविवार को निदेशक नीतीश अरोड़ा को सुपरटेक ईको विलेज वन लोगों के बीच भेजा। बिल्डर और फ्लैट बायर्स के बीच कई मुद्दों पर सहमति बनी है। निदेशक ने बायर्स को भरोसा दिलाया है कि 30 दिन के भीतर बिल्डिंग में आयी दरार को खत्म कर दिया जायेगा।
निदेशक नीतीश अरोरा रविवार को फ्लैट बायर्स के बीच पहुंचे और बायर्स की समस्याओं को सुना। बायर्स ने स्ट्रक्चर में आयी दरार का मुद्दा उठाया। नितीश ने 30 दिन के भीतर दरार को दुरुस्त करने का आश्वासन बायर्स को दिया है।
बाहरी नहीं सुपरटेक की अपनी एजेंसी करेगी बायर्स की सुरक्षा
बैठक में दक्ष सिक्योरिटी स्टाफ का मुद्दा के सामने रखा। नीतीश ने बायर्स को जानकारी दी कि अब कोई बाहरी सुरक्षा एजेंसी काम नहीं करेगी। सुपरटेक के अपने गार्ड सोसाएटी में तैनात किये जाएंगे। जो गार्ड अब नियुक्त किये जाएंगे, वह पूरी तरह से दक्ष होंगे।
इन मुद्दों पर बनी सहमति
– सभी बेसमेंट को सिलसिलेवार खोलने का प्रयास किया जाएगा.
-बिजली की समस्या को ठीक करने के लिए काम पहले से ही चल रहा है उसमें और तेजी लाई जाएगी.
– बेसमेंट में पानी भरने की समस्या के लिए भी काम में तेजी लाई जाएगी.
-STP का कार्य जल्द शुरू होगा.
बैठक में ये रहे मौजूद
बैठक में समीर भारद्वाज, रंजना सूरी भारद्वाज , पंकज, विश्वकांत, शैलेन्द्र, शेषमणि, विवेक गुप्ता , विजय चौहान, शशि भूषण, राकेश तिवारी सहित कई फ्लैट बायर्स मौजूद थे।