×
राजनीति

कृषि कानूनों से किसानों को मिलेगी बड़ी राहत – सूर्य प्रताप शाही

उत्तर प्रदेश बदायूं जिले में किसान रैली में शामिल होने के लिए जा रहे कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही मंगलवार की सुबह बरेली के सर्किट हाउस पहुँचे और पत्रकारों से बात की । इस दौरान सूर्य प्रताप शाही ने प्रदेश सरकार की चार साल की उपलब्धियां बताते हुए कहा कि 2017 यूपी विधानसभा चुनाव से पहले सरकार ने संकल्प पत्र में किसानों की कर्ज माफी, एमएसपी पर खरीद आदि का संकल्प लिया था, जिन पर सरकार ने काफी ध्यान दिया है।

फेडरल भारत डेस्क:कृषि कानून बिल पर कृषि मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा वही कानून लाये गए हैं जो सुझाव यूपीए सरकार और कृषि मंत्री के रूप में शरद पवार द्वारा दिया गया था। पर कुछ लोग अपने हित के लिए किसान आंदोलन के नाम पर भ्रम और झूठ फैला रहे हैं। इसलिए अब समझ आने पर आंदोलन भी सिमट रहा है। कृषि मंत्री ने कहा यह कानून किसानो के जीवन में खुशहाली लायेंगे, कॉन्ट्रैक्ट खेती पर किसी तरह की कोई पाबंदी नहीं है और एमएसपी पर खरीद लगातार जारी है।

उन्होने 2017 से पहले की सरकार समाजवादी पार्टी की सरकार पर तंज कसा और कहा.कि अखिलेश यादव अक्सर कहते थे कि काम बोलता है, लेकिन सीएम योगी का काम बोलता ही नहीं दिखाई भी देता है। समजावादी पार्टी की सरकार में उत्तर प्रदेश प्रदेश में डर व भय का माहौल हमेशा बना रहता था। अपहरण, फिरौती समेत हत्या और बलात्कार को लेकर उत्तर प्रदेश अव्वल स्थान पर रहता था, परन्तु भाजपा की सरकार आते ही प्रदेश से डर खत्म ही हो गया है। गुंडे व बाहुबली जेल में हैं।

 

वहीं कांग्रेस की महापंचायतों और प्रियंका गांधी पर हमला बोलते हुए। कृषि मंत्री ने कहा कि यह सब कांग्रेस सरकार की काम है कि आज किसान परेशानी में हैं।पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की खराब नीतियों से किसान ही नहीं आम आदमी भी गरीब बन रहा है.और आत्महत्या करने को मजबूर हो गया था। केंद्र एवं प्रदेश में भाजपा सरकार ने किसानों को परेशानियों का हल निकालने का काम तेजी से किया है।

सर्वेश कुमार

Tags

Related Articles

Back to top button
Close