नियुक्तिः पैनल अधिवक्ता के रिक्त पद लिए वकील करें आवेदन
एक पद है रिक्त, सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता (दीवानी) के तीन पद भरे जाने हैं
नोएडा।गौतमबुद्ध नगर जिले में पैनल अधिवक्ता (फौजदारी) और सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता (दीवानी) के रिक्त पदों के लिए अधिवक्ता कर आवेदन सकते हैं। यह जानकारी प्रभारी अधिकारी (सं0का0) कलेक्ट्रेट ने दी।
16 अगस्त तक तीन प्रतियों जमा करें आवेदन
उन्होंने बताया कि गौतमबुद्ध नगर जिले में पैनल अधिवक्ता (फौजदारी0) के एक पद और सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता (दिवानी) के तीन पद रिक्त हैं। इन पदों पर नियुक्ति या आबद्धता के लिए इच्छुक अधिवक्ता आवेदन पत्र तीन प्रतियों में 16 अगस्त की शाम पांच बजे तक कलेक्ट्रेट कार्यालय गौतम बुद्ध नगर कमरा नंबर 136 में जमा कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि उक्त तिथि के पश्चात कोई भी आवेदन पत्र मान्य नहीं होगा।
वकालत का पांच वर्ष का अनुभव जरूरी
उन्होंने यह भी बताया कि पैनल अधिवक्ता (फौजदारी) के पद पर नियुक्ति या आबद्धता के लिए विधि व्यवसाय की न्यूनतम अर्हता 5 वर्ष अनिवार्य है। सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता (दीवानी) के पद पर नियुक्ति या अबद्धता के लिए विधि व्यवसाय की न्यूनतम अर्हता सात वर्ष अनिवार्य है। इस संबंध में इच्छुक अधिवक्ता आवेदन प्रारूप एवं विस्तृत जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में कलेक्ट्रेट कार्यालय गौतम बुद्ध नगर कमरा नंबर 136 में संपर्क कर सकते हैं।