नोएडा के मेट्रो हॉस्पिटल पर IT की रेड, डॉक्टर लाल के 20 ठिकानों पर एक साथ पहुंची आयकर विभाग की टीम
IT Raid on Metro Hospital : मेट्रो हॉस्पिटल के मालिक डॉक्टर लाल के 20 ठिकानों पर एक साथ आयकर विभाग का छापा !
नोएडा : आज सुबह का सूरज नोएडा के दो हॉस्पिटलों के लिए काल लेकर आया जब मरीज की जगह अस्पताल में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट टीम पहुंची सुबह सुबह सुरज की किरणों के साथ दर्जन भर आयकर विभाग के अधिकारीयों ने दस्तक दी। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट पहले सेक्टर 11 और उसके बाद सेक्टर 12 में दो हॉस्पिटलों में पहुंचे इतने कोई समझ पाता कि ये इनकम टैक्स की रेड है, जब तक अधिकारियों ने किसी के अंदर से बाहर और बाहर से अंदर जाने पर पाबंदी लगा दी। इसी के साथ ये खास ख्याल रखा गया कि किसी मरीज को कोई दिक्कत ना हो।
इनकम टैक्स अधिकारीयों के रेडार पर दोनों मेट्रो हॉस्पिटल
आयकर विभाग पिछले कुछ दिनों से नोएडा और ग्रेटर नोएडा में खासा एक्टिव है, और एक के बाद एक कई निजी दफ्तरों पर रेड कर रहा है। इन दिनों इनकम टैक्स नोएडा में अपनी नज़रें पैनी किए हुए है। बुधवार सुबह भी कुछ ऐसा देखने को मिला जब मेट्रो के दोनों हॉस्पिटल पर इनकम टैक्स अधिकारियों ने रेड की आपको बता दे सेक्टर 11 और सेक्टर 12 के ये दोनों हॉस्पिटल आमने सामने हैं।
डॉक्टर लाल के 20 ठिकानों पर इनकम टैक्स ने एक साथ मारी रेड
सूत्रों की माने तो मेट्रो हॉस्पिटल के मालिक डॉक्टर लाल के पूरे देश में 20 से ज्यादा हॉस्पिटल हैं। बुधवार इनकम टैक्स ने सभी ठिकानों पर एक साथ रेड मारी है। डॉक्टर लाल के गुरुग्राम,गाजियाबाद, फरीदाबाद और नोएडा समते दिल्ली में कई मेट्रो हॉस्पिटल है, जहां रेड पड़ी है। नोएडा में आईटी की नॉर्थ वेस्टर्न रीजन की टीम ने छापेमारी की है।
नोट : खबर लिखे जाने तक रेड चल रही है अधिकारी हॉस्पिटल के अंदर ही हैं।