मुहिमः मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नंबर एकत्र करने का अभियान शुरू
आईआईएमटी कॉलेज ग्रेटर नोएडा हुआ कार्यक्रम, संबंधित विभागों के अधिकारी थे शामिल नोएडा। म
नोएडा। मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नंबर एकत्र किए जाने संबंधी कार्यक्रम का आज सोमवार से आईआईएमटी कॉलेज ग्रेटर नोएडा में शुभारंभ हो गया। यह जानकारी गौतमबुद्ध नगर जिले की अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी वंदिता श्रीवास्तव ने दी।
उन्होंने बताया कि जिला गौतमबुद्ध नगर में मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नंबर एकत्र किए जाने के उद्देश्य से संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा कार्ययोजना बनाकर कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। इसी क्रम में आज पहली अगस्त दिन सोमवार से विधानसभा निर्वाचक नामावली में सम्मिलित मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नंबर एकत्र किए जाने से संबंधित कार्यक्रम का शुभारंभ आईआईएमटी कॉलेज ग्रेटर नोएडा में विधिवत रूप से किया गया। इसमें उपजिलाधिकारी (एसडीएम) सदर अंकित कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट ग्रेटर नोएडा उमेश चंद्र निगम, तहसीलदार सदर आलोक चौहान तथा अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी शामिल हुए।
खुद प्रमाणित कर सकते हैं
उप जिलाधिकारी सदर अंकित कुमार ने आयोजित कार्यक्रम में बताया कि मतदाता nvsp.in पोर्टल एवं ग्रुप ऐप के माध्यम से भी ऑनलाइन फॉर्म 6बी भरकर यूडी आईडी में पंजीकृत अपने मोबाइल नंबर पर प्राप्त होने वाले ओटीपी का प्रयोग कर आधार को स्वयं प्रमाणित कर सकते हैं।
जिले में चल रहा है विशेष अभियान
उन्होंने यह भी बताया कि आधार एकत्रित किए जाने के लिए जनपद में विशेष अभियान भी चलाया जा रहा है। इसके तहत 7 अगस्त एवं 21 अगस्त दिन रविवार को जनपद के सभी मतदेय स्थलों पर विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा। इसमें ऑनलाइन आधार स्वयं प्रमाणित न कर पाने वाले मतदाता ऑफलाइन फॉर्म 6बी भरकर जिला निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा अभियान के दौरान बीएलओ, ईआरओ या अधिकृत किसी भी अधिकारी के माध्यम से जमा कर आधार को प्रमाणित करा सकते हैं। आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने उपस्थित छात्र छात्राओं को यह भी बताया कि निर्वाचन आयोग के द्वारा 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई एवं 1 अक्टूबर की तिथियां निर्धारित की गई है। अतः इन तिथियों को जो भी युवा 18 वर्ष की आयु पूर्ण करता हो, वह भी अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने के लिए आवेदन कर सकते हैं।