×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टहेल्थ

उद्घाटनः सांसद महेश शर्मा ने जिला अस्पताल में किया कोविड प्रिकॉशन डोज महाभियान का शुभारंभ

कहा, पात्र हैं तो प्रिकॉशन डोज लगवाने के लिए स्लॉट बुक कराएं और अपने परिचितों और रिश्तेदारों को भी प्रेरित करें

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा सांसद डॉ.महेश शर्मा ने रविवार को आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में जिला संयुक्त चिकित्सालय में निशुल्क कोविड प्रिकॉशन डोज महाभियान का शुभारंभ फीता काटकर किया।  इस अवसर पर अस्पताल के कई डॉक्टर और स्टाफ मौजूद था।

गौतमबुद्ध नगर जिले में निःशुल्क कोविड प्रिकॉशन डोज महाभियान के तहत आम लोगों  को प्रिकॉशन डोज लगाने के उद्देश्य से जिला संयुक्त चिकित्सालय सेक्टर 30 नोएडा में सांसद डॉ शर्मा एवं नगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता ने ”निशुल्क कोविड प्रिकॉशन डोज महाभियान” कोविड वैक्सीनेशन बूथ सेंटर का फीता काटकर शुभारंभ किया गया।

ये लोग थे मौजूद

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ पवन कुमार अरुण, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ललित, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, चीफ फार्मेसिस्ट आलोक पांडे एवं जिला चिकित्सालय का स्टाफ उपस्थित था।

करोड़ों लोगों का हो चुका है वैक्सीनेशन

डॉ. शर्मा ने इस अवसर पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गौतमबुद्ध नगर जिले में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अथक प्रयासों से सभी देशवासियों को कोविड वैक्सीन लगाने का सिलसिला शुरू किया जा चुका है। इस महाभियान के तहत देश के करोड़ों लोगों का वैक्सीनेशन हो भी चुका है।

कोविड वैक्सीन ही कोरोना रोकने का उपाय

उन्होंने कहा कि सिर्फ कोविड वैक्सीन ही कोरोना महामारी को रोकने का एक तरीका है। बूस्टर डोज से आम आदमी की प्रतिरोधक क्षमता कोरोना संक्रमण से बचाव में लाभदायक है। यदि आप भी 18 वर्ष से ऊपर हैं और प्रिकॉशन डोज के पात्र हैं तो आज ही कोविड पोर्टल पर अपना स्लॉट बुक कराएं और प्रिकॉशन डोज लगवाएं साथ ही अपने रिश्तेदारों एवं सगे संबंधियों को डोज लगवाने के लिए प्रेरित करें। इससे प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री द्वारा संचालित आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम का शत-प्रतिशत लाभ जनमानस को मिल सकेगा और सम्पूर्ण देशवासियों को कोरोना जैसी बीमारी से बचाया जा सकेगा।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close