अपराधः चोरी की मोटर साइकिलों को रखने के लिए बनाए हुए थे गोदाम
पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा, पांच मोटर साइकिल, चार मोबाइल फोन व 12 सिम बरामद
ग्रेटर नोएडा। पुलिस ने मोटर साइकिल और मोबाइल फोन दो ऐसे चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो चोरी की मोटर साइकिल को रखने के लिए बकायदे गोदाम बनाए हुए थे। उनका कथित गोदाम उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिकी विकास निगम (यूपीएसआईडीसी) की खंडहर हो गई मार्केट में बनाया हुआ था।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना सूरजपुर की पुलिस ने दो वाहन और मोबाइल फोन के कथित चोर कृष्ण कुमार और मन्नू दोनों काशीराम कालोनी सैक्टर 45 थाना सैक्टर 39 जनपद गौतमबुद्धनगर को 130 मीटर रोड मजार के सामने से रात करीब 22.35 बजे गिरफ्तार किया।
पांच मोटरसाइकिल, चार मोबाइल फोन बरामद
गिरफ्तार दोनों के कब्जे से एक मोटर साइकिल थी। कृष्ण कुमार की तलाशी लेने पर उसके पास से एक मोबाइल फोन और 210 रुपये, मन्नू की तलाशी में तीन मोबाइल फोन और 12 अलग-अलग कम्पनियों के सिम मिले। उनकी निशानदेही पर उनके द्वारा यूपीएसआईडीसी की बंद पडी खण्डहर सी मार्केट में बनाए गए गोदाम से पांच मोटर साइकिलें बरामद हुईं।
राह चलते लोगों को बेच देते थे मोबाइल फोन
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपी नोएडा, ग्रेटर नोएडा, दिल्ली और एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) से मोबाइल और मोटर साइकिल चोरी कर मोबाइलो को राह चलते लोगो को बेच देते थे।
दिल्ली, नोएडा के थानों में दर्ज हैं कई मामले
पुलिस ने बताया कि आरोपियों से बरामद मोटर साइकिलों के सम्बंध में नोएडा और दिल्ली के विभिन्न थानों में एफआईआर दर्ज हैं। आरोपियों के विरुद्ध थाना दादरी और थाना सेक्टर -39 पर पूर्व में भी आयुध अधिनियम व चोरी की धाराओ के अन्तर्गत अभियोग दर्ज हैं।