तमंचा दिखा मोटर साइकिल पर बैठे ही लूट लेते थे मोबाइल फोन
पुलिस ने दो शातिर कथित लुटेरों को दबोचा, लूट के छह मोबाइल फोन व तमंचा-कारतूस भी बरामद
नोएडा। एक तरफ जहां समूचा देश स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाने में व्यस्त था वहीं दूसरी ओर नोएडा कुछ मोबाइल स्नैचर अपने काम को बखूबी अंजाम दे रहे थे। थाना सेक्टर 142 की पुलिस ने चेकिंग के दौरान ऐसे ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी मोटर साइकिल पर सवार होकर तमंचा दिखाकर लोगों से मोबाइल फोन छीन लेते थे। पीड़ित हक्का-बक्का होकर देखता ही रह जाता था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस कमिश्नरेट थाना सेक्टर-142 नोएडा की पुलिस ने चेकिंग के दौरान कथित दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से लोगों से लूटे गए 6 मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और अवैध हथियार बरामद हुआ है।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सोमवार को थाना सेक्टर-142 नोएडा की पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान दो लोगों को शक के आधार पर पकड़ा। इनकी पहचान राजू निवासी ग्राम मानपुर नगरिया, थाना सोरो, जिला कासगंज वर्तमान पता गोविन्द का मकान, हल्द्वानी मोड़, थाना ईकोटेक-3, गौतमबुद्धनगर और दूसरे अभिज्ञान शुक्ला निवासी ग्राम शिरोमणि नगर, थाना बहटा गोकुल, जिला हरदोई वर्तमान पता ग्राम गोविन्द का मकान, हल्द्वानी मोड़, थाना ईकोटेक-3 गौतमबुद्धनगर के रूप में हुई है। इन्हें थाना क्षेत्र के सेक्टर-90 कट के पास से गिरफ्तार किया गया। इनके पास से जो मोबाइल फोन बरामद हुआ है उनमें से कई की रिपोर्ट विभिन्न थानों में मोबाइल लूट की दर्ज कराई जा चुकी है।
शातिर मोबाइल स्नैचर हैं आरोपी
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी शातिर किस्म के मोबाइल स्नैचर हैं जो मोटर साइकिल पर सवार होकर तमंचा दिखाकर मोबाइल फोन लूट लेते थे या झपट्टा मारकर छीनकर भाग जाते थे। इनके खिलाफ विभिन्न थानों क्षेत्रों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।