क्रूरताः बच्ची की हैंडराइटिंग खराब थी, शिक्षक ने बेरहमी से पीटा, आंख में लगी गंभीर चोट
बच्ची अस्पताल में भर्ती, आरोपी शिक्षक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कासना कस्बे का मामला
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के कासना कस्बे में स्थित एक स्कूल के शिक्षक ने एक मासूम बच्ची को इतनी बेरहमी से पिटाई की कि उसकी आंख फूटने से बच गई लेकिन आंख में गंभीर चोट आई है। घायल बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी शिक्षिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पीड़ित बच्ची कक्षा दो की छात्रा है। उसकी हैंडराइटिंग खराब होने पर शिक्षक ने डंडे से उसे बुरी तरह से पीटा। इससे उसकी आंख पर गंभीर चोट आ गई। गनीमत यह रही कि आंख जाने से बच गई। परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने आरोपी शिक्षक को हिरासत में ले लिया है।
रॉयल वर्ल्ड स्कूल का है मामला
यह पूरा मामला कासना कस्बे में स्थित रॉयल वर्ल्ड स्कूल का है। जहां पर कासना कस्बे की ही रहने वाली शालू दूसरी कक्षा में पढ़ती है। जब वह बुधवार को स्कूल गई तो उसके शिक्षक ने उसका होमवर्क चेक किया। इसमें उसकी हैंडराइटिंग खराब थी। इसके बाद शिक्षक अमित को इतना गुस्सा आया कि उसने डंडा लेकर छात्रा को पीटना शुरू कर दिया। इसी दौरान एक डंडा छात्रा की आंख पर लग गया।
आंख हो गई थी बंद
मासूम शालू की आंख पर डंडा लगते ही उसकी आंख पूरी तरह बंद हो गई। जब वह अपने घर पहुंची तो उसके परिजनों ने उसकी हालत देखी और इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने छात्रा को जिम्स अस्पताल में भर्ती करा दिया है। जहां उसका उपचार चल रहा है। आरोपी अध्यापक अमित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अमित मूल रूप से कानपुर के रहने वाला है। उसका भाई कक्षा 5 तक का कस्बे में ही स्कूल चलाता है।
क्या कहते हैं कासना थाने के प्रभारी
कसना थाना प्रभारी ने बताया कि स्कूल में एक छात्रा की एक अध्यापक द्वारा पिटाई की गई और एक डंडा छात्रा की आंख पर लग गया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई है छात्रा के पिता की शिकायत के बाद आरोपी अध्यापक को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं छात्रा को जिम्स अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।