खौफनाक शौकः शौक के लिए अवैध पिस्तौल से फायरिंग का विडियो वायरल करना पड़ा महंगा
पुलिस ने मामला दर्ज कर किया गिरफ्तार, दोनों के पास से पिस्तौल व आठ कारतूस मिले
नोएडा। अवैध पिस्टल से फायरिंग कर उसका विडियो सोशल मीडिया पर वायरल करना दो युवकों को भारी पड़ गया। पुलिस ने विडियो को संज्ञान लेकर दोनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी थी। अब उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
थाना एक्सप्रेस-वे प्रभारी ने बताया कि दोनों युवकों को छपरोली गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि कुछ दिनों पहले ही दोनों ने अवैध पिस्टल से फायरिंग की थी और उस फायरिंग का विडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। इस वायरल वीडियो को पुलिस ने गंभीरता से लिया और दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी खोजबीन शुरू कर दी। पुलिस की जांच पड़ताल में सामने आया कि फायरिंग करने वाले दोनों युवक क्रमशः हिमांशु और आशीष चौहान हैं। पुलिस का कहना है कि इसके जरिये वे लोगों में खौफ पैदा करना चाहते थे। दोनों दोनों को एक्सप्रेसवे थाना पुलिस ने छपरोली गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार कर लिया दोनों के कब्जे से दो अवैध पिस्टल पुलिस ने बरामद हुए हैं। इनके अलावा उनके पास से आठ कारतूस भी बरामद हुए हैं। दोनों से लगातार पूछताछ जारी है। दोनों के अपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।
वही एडिशनल डीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया की हिमांशु चौहान दोस्तपुर मंगरौली सेक्टर 168 का निवासी है और आशीष चौहान बरोला का निवासी है दोनों दोस्त है दोनों ही नहीं अवैध पिस्टल से वीडियो बनाया था फायरिंग करते हुए और फिर सोशल मीडिया पर वायरल किया था जिन्हें एक्सप्रेसवे थाना पुलिस ने छपरोली गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार कर लिया कब्जे से दो अवैध पिस्टल बरामद हुए हैं दोनों के अपराधिक इतिहास की जानकारी पुलिस जुटा रही है