सुपारी किलरः 15 लाख रुपये लेकर नागेश को मारी गई थी गोली
मुठभेड़ के बाद दो शार्प शूटर गिरफ्तार, पुलिस की गोली से दोनों हो गए हैं घायल
ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना जेवर की पुलिस ने कुख्यात हिस्ट्रीशीटर नागेश की कथित रूप से गोली मारकर हत्या करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। नागेश सुंदर भाटी गैंग का शार्प शूटर था। पिछले दिनों उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
मुठभेड़ के बाद किया गया गिरफ्तार
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 6 सितंबर मंगलवार को थाना जेवर क्षेत्र के अंतर्गत नीमका में आम के बाग के पास थाना जेवर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड हो गई। इस मुठभेड़ में दो कथित बदमाश प्रवीन और सोमेश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए थे। पुलिस ने घायल अवस्था में ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार शक के आधार दोनों को रोका था। वे रुकने के बजाय पुलिस पर फायरिंग कर भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस की जवाबी फायरिंग फायरिंग में उन्हें गोली और वे घायल हो गए।
क्या बताया कथित बदमाशों ने
पुलिस ने दोनों कथित बदमाशों से पूछताछ की। उन्होंने पूछताछ में बताया कि पहली सितंबर को उन्होने सुंदर भाटी गैंग के हिस्ट्रीशीटर (शार्प शूटर )नागेश की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
क्या हुआ बरामद
पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से दो पिस्टल, एक तमंचा, छह कारतूस, तीन खाली कारतूस बरामद हुए हैं।
किसने दर्ज कराया था मुकदमा
पुलिस ने बताया कि पहली सितंबर को थाना जेवर पर राज कुमार निवासी ग्राम नीमका थाना जेवर गौतमबुद्धनगर ने तहरीर दी थी कि उसके भाई नागेश उर्फ बिलोरी (उम्र 36 वर्ष) को कुछ लोगों के साथ साजिश रचकर चमन निवासी ग्राम नीमका थाना जेवर ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस तहरीर के आधार पर पुलिस ने गंभीर आपराधिक धाराओं 147/148/149/302/120बी भादवि पंजीकृत कर लिया था।
शार्प शूटर हैं पकड़े गए लोग
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए दोनों आरोपी शार्प शूटर हैं। वे रूपये लेकर (सुपारी लेकर )हत्या करते हैं। इसी तरह ग्राम नीमका के चमन पुत्र जगतपाल की पुरानी रंजिश नागेश उर्फ बिलोरी से चल रही थी। इसमें चमन ने नागेश उर्फ बिलोरी की हत्या के लिए 15 लाख रूपये लेना स्वीकार कर लिया था। दोनों आरोपी मथुरा जिले के निवासी हैं।