उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टलखनऊ

वर्ल्ड डेयरी सम्मिटः मुख्य सचिव व डीजीपी ने कार्यक्रम स्थल सहित अन्य तैयारियों का किया निरीक्षण

संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक भी की, अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश, विदेशी मेहमानों पर अच्छा प्रभाव डालने का भी आह्वान

नोएडा। जनपद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित अन्य अति महत्वपूर्ण व्यक्तियों के कार्यक्रम के मद्देनदर उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा यहां एक्सपो मार्ट पहुंचे। उनके साथ में पुलिस महानिदेशक देवेंद्र सिंह चौहान भी रहे थे। दोनों उच्च अधिकारियों ने प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर हेलीपैड, कार्यक्रम स्थल एवं एक्सपो मार्ट का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों दिशा-निर्देश भी दिए।

वर्ल्ड डेरी सम्मिट का शुभारंभ करेंगे पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 सितंबर को ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में प्रस्तावित वर्ल्ड डेरी सम्मिट 2022 का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने एवं सुरक्षा की दृष्टि से मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र एवं उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) देवेंद्र सिंह चौहान ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। इस अवसर पर दोनों अधिकारियों ने सबसे पहले हेलीपैड का स्थल निरीक्षण करते हुए सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में प्रशासनिक एवं पुलिस के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

सभागार का भी किया निरीक्षण

इसके बाद दोनों उच्चाधिकारियों ने कार्यक्रम सभागार, जहां पर प्रधानमंत्री शामिल होंगे, के संबंधित हाल का गहन स्थल निरीक्षण किया। वहां पर उन्होंने मंच व्यवस्था एवं आदि व्यवस्थाओं के संबंध में प्रशासनिक एवं पुलिस के अधिकारियों को सुरक्षा संबंधी एवं व्यवस्थित कार्यक्रम संपन्न कराने के संबंध में मौके पर ही कई निर्देश दिए।

दोनों अधिकारियों ने ली बैठक

स्थल निरीक्षण करने के बाद दोनों उच्चाधिकारियों ने एक्सपो मार्ट के मीटिंग हॉल में बैठक संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। इस अवसर पर आयोजकों ने वर्ल्ड डेयरी सम्मिट 2022 के संबंध में विस्तृत जानकारी कंप्यूटर डिस्प्ले के माध्यम से उपलब्ध कराई। वहां पर आयोजकों ने अवगत कराया कि भारत पूरे विश्व में दुग्ध उत्पादन में प्रथम स्थान पर है।

दुग्ध उत्पादन में भारत का पहला स्थान

आयोजकों ने यह भी बताया कि भारत में उत्तर प्रदेश दुग्ध उत्पादन में पहले पायदान पर है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि बहुत समय के बाद वर्ल्ड डेरी सम्मिट भारत में आयोजित होगी। यह देश के लिए सौभाग्य की बात है। आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भारत एवं अन्य देशों के प्रतिनिधि (डेलिगेट्स) भी भाग लेंगे। इसी के साथ ही आयोजित कार्यक्रम में भारत देश एवं अन्य देशों के किसान भी कार्यक्रम में शामिल किए जाएंगे।

विशेष प्रबंध करें अधिकारी

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने इस अवसर पर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि 12 सितंबर को आयोजित होने वाली वर्ल्ड डेरी सम्मिट महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। सभी प्रशासनिक एवं पुलिस के अधिकारी इस कार्यक्रम को मानकों के अनुरूप एवं सुरक्षा की दृष्टि से विशेष प्रबंध करें। संबंधित अधिकारी अपनी-अपनी कार्ययोजना बनाकर अपने कार्य में पूरी लगन के साथ जुटें। 12 सितंबर से पूर्व प्रशासनिक, पुलिस एवं अन्य संबंधित अधिकारी अपने-अपने स्तर की कार्यवाही सुनिश्चित कर लें।

माइक्रो प्लान तैयार करें अधिकारी

इस अवसर पर उन्होंने यह भी कहा कि यह कार्यक्रम अंतरराष्ट्रीय स्तर का होने के फलस्वरूप अन्य देशों के मेहमान भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी ऐसी व्यवस्था स्थानीय स्तर पर सुनिश्चित करेंगे कि आने वाले विदेशी मेहमानों एवं देश से आने वाले वीआईपी को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस अधिकारी विशेष प्रबंध सुनिश्चित करें, इसके लिए माइक्रो प्लान तैयार कर कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने आयोजकों का आह्वान किया कि आयोजित होने वाली वर्ल्ड डेयरी सम्मिट में भारत की ओर से अच्छे प्रदर्शन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि भारत की गाय का दूध गुणवत्ता के मानकों में विश्व प्रसिद्ध है। इस संबंध में आयोजकों द्वारा वर्ल्ड डेयरी सम्मिट में अच्छी नस्ल की गायों का प्रदर्शन करने का प्रयास किया जाए ताकि वर्ल्ड डेरी सम्मिट को ऐतिहासिक रूप में भारत में संपन्न कराया जा सके।

ये अधिकारी थे बैठक में शामिल

इस अवसर पर सेकेट्री फिशरीज भारत सरकार जितेंद्र नाथ स्वेन, एडिशनल सेक्रेटरी भारत सरकार वर्षा जोशी, चेयरमैन एनडीडीवी मिनेश शाह, पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह, मंडल आयुक्त मेरठ एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण सुरेंद्र सिंह, संयुक्त पुलिस आयुक्त लव कुमार, जिला अधिकारी सुहास एल वाई, भारत सरकार के अन्य अधिकारी तथा जिले के अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एवं जिला स्तरीय अधिकारी शामिल थे। भाग लिया गया। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close