तैयारीः मुख्यमंत्री कल आएंगे, एक्सपो मार्ट का करेंगे निरीक्षण
सिटी बस टर्मिनल का भी करेंगे निरीक्षण, प्रशासन योगी के स्वागत को पूरी तरह से तैयार
ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल 11 सितंबर को ग्रेटर नोएडा आएंगे। वे वर्ल्ड सम्मिट-2022 के कार्यक्रम स्थल इंडिया एक्सपो मार्ट में अब तक की गई तैयारियों की समीक्षा के साथ ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे।
सिटी बस टर्मिनल का भी करेंगे निरीक्षण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नोएडा में बने सिटी बस टर्मिनल का भी निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री के निरीक्षण कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह और नोएडा विकास प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रितु माहेश्वरी ने बस टर्मिनल का निरीक्षण किया। नोएडा के सेक्टर 82 में 157 करोड़ रुपये की लागत से 31 हजार वर्ग मीटर में अत्याधुनिक रूप से सिटी बस टर्मिनल डिपो को बनाया गया है।
जिला प्रशासन तैयार
आलीशान रूप से बने सिटी बस टर्मिनल को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली है। नोएडा प्राधिकरण की टीम भी पूरी तरह से अलर्ट है। आसपास के क्षेत्र में पूरी तरह से साफ सफाई करा दी गई है। टर्मिनल बस स्टेशन पर लगातार साफ सफाई का काम जारी है। नोएडा विकास प्राधिकरण की टीम भी जायजा ले रही है।
सुरक्षा व्यवस्था पर पीसी की नजर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था खुद गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह अपने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ नजर रखे हुए हैं। उन्होंने आज भी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा वरिष्ठ अधिकारियों के साथ लिया।