×
उत्तर प्रदेशगाज़ियाबाद

नया सत्रः आईआईएचएस गाजियाबाद में नए छात्रों का किया गया भव्य स्वागत

संस्थान में कई प्रतिष्ठित हस्तियों की उपस्थिति में आयोजित किया गया था ओरिएंटेशन प्रोग्राम ' स्पेक्ट्रम

गाजियाबाद। इंदिरापुरम इंस्टीट्यूट ऑफ हायर स्टडीज में कई प्रतिष्ठित हस्तियों की उपस्थिति में आयोजित ओरिएंटेशन प्रोग्राम ‘ स्पेक्ट्रम’ में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए फ्रेशर्स का स्वागत किया गया।

विभिन्न जानकारी भी दी गई

इस मौके पर नए छात्रों को संस्थान में अपनाई गई शिक्षण पद्धति के साथ ही खेल, एडवेंचर टुअर्स और सांस्कृतिक गतिविधियों के क्रियान्वयन की योजना के बारे में विस्तार से बताया गया।

इंस्टीट्यूट की सचिव शालिनी सिंह ने छात्रों के हित के लिए संस्थान द्वारा वर्षों से किए गए विभिन्न उपायों की जानकारी दी। उन्होंने विभिन्न बैचों के टॉपर्स को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया और उन्हें अधिक ऊंचाइयों को छूने के लिए प्रेरित किया।

छात्र के व्यवहार में परिवर्तन लाना शिक्षा का अर्थ

इस दौरान आईआईएचएस के निदेशक प्रो. (डॉ) शरद कुमार गोयल ने संस्थान के शिक्षा दर्शन के बारे में बताया और कहा कि हमारे लिए शिक्षा का अर्थ छात्र के व्यवहार में आमूल-चूल परिवर्तन लाना और उसे एक जिम्मेदार नागरिक बनाना है ।

सफल कैरियर के टिप्स दिए

इस दौरान आईटी शिक्षा विशेषज्ञ चरणजीत सिंह, कॉरपोरेट ट्रेनर शीतांशु मिश्र और बिजनेस मेटर सुब्रतो रॉय ने भी छात्रों को संबोधित किया और उन्हें एक सफल करियर के टिप्स दिए। ओरिएंटेशन प्रोग्राम में नए छात्रों के अभिभावकों के साथ सभी विभागों के प्राध्यापक भी मौजूद थे। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. संगीता साहनी ने किया।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close