×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

हादसाः काल सेंटर की बिल्डिंग में लगी आग, पांच फंसे कर्मियों को सुरक्षित निकाला गया

नोएडा के सेक्टर तीन में स्थित है बिल्डिंग, आग को बुझाने में लगी रहीं एक दर्जन फायर ब्रिगेड की गाड़ियां

नोएडा। नोएडा के सेक्टर तीन स्थित अजीस नाम के काल सेंटर चलाने वाली बिल्डिंग में आग लग गई। आग लगते ही बिल्डिंग में अफरातफरी मच गई। बिल्डिंग से लोग भागकर सड़क पर आ गए। लेकिन पांच कर्मचारी अंदर फंस रहे। उन्हें फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों रेस्क्यू कर सुरक्षित बचा लिया। आग लगने से कोई जनहानि नहीं हुई है।

दर्जन भर लगी रहीं फायर ब्रिगेड की गाड़ियां

बिल्डिंग में आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां घटनास्थल पहुंच गईं और फौरन आग पर काबू पाने के प्रयासों में जुट गईं। ब्रिगेड की टीम ने मुश्किल से आग पर काबू पाया।

एफएसओ नारायण मूर्ति की टीम ने बिल्डिंग में फंसे रह गए पांच लोगों को रेस्क्यू करके सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इस बिल्डिंग के सेकेंड फ्लोर पर काल सेंटर चलता है। इसके केबिन में अचानक आग लग गई थी।

क्या कहते हैं सीएफओ

सीएफओ सुनील कुमार ने बताया की एफएसओ नारायण मूर्ति की टीम ने बेहतरीन काम किया और समय रहते पांच बिल्डिंग में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। आग लगने की सूचना समय से मिल गई। इससे फंसे कर्मचारियों को बाहर निकालने में काफी मदद मिली। किसी प्रकार जनहानि नहीं हुई है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close