अवसरः परिषदीय स्कूलों में सेवानिवृत्त शिक्षकों की शिक्षक साथी के रूप में होगी नियुक्ति
बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव ने सभी जिलों के जिलाधिकारियों को नियुक्ति के निर्देश जारी किए
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के परिषदीय स्कूलों में सेवानिवृत्त शिक्षक अब शिक्षण कार्य की निगरानी करेंगे। इस आशय के निर्देश बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव दीपक कुमार ने जारी किए हैं।
शिक्षक साथी के रूप में होगी नियुक्ति
उत्तर प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों और संबंधित लोगों को जारी किए गए निर्देश के अनुसार सेवानिवृत्त शिक्षकों का चयन जिला स्तर पर गठित समिति करेगी। सेवानिवृत्त शिक्षकों की नियुक्ति ‘ शिक्षक साथी’ के रूप में होगी। शिक्षक साथी का कार्यकाल एक साल का होगा। इसका नवीनीकरण यानि अगले साल के लिए भी नियुक्ति हो सकती है। बशर्ते उनकी परफारमेंस बेहतर हो। अगली साल की नियुक्ति का यही एक मात्र आधार होगा। शिक्षक साथी के नियुक्ति की अधिकतम आयु सीमा 70 वर्ष होगी।
इन्हें मिलेगी वरीयता
प्रदेश के विभिन्न जिले के परिषदीय स्कूलों में शिक्षक साथी की नियुक्ति में उन सेवा निवृत्त शिक्षकों को वरीयता मिलेगी जो शिक्षक राज्य व राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त कर चुके हों। शिक्षक साथी को मोबिलिटी भत्ता के रूप में 2500 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे। सभी जिलों के जिलाधिकारियों को एक महीने में शिक्षक साथी के चयन के निर्देश दिए गए हैं।
स्कूलों का समय बदला
बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूल के समय में आज से बदलाव कर दिया गया है। आज से अब स्कूल सुबह 9 बजे से दोपहर बाद तीन बजे तक खुलेंगे। यह पहली अक्टूबर से 31 मार्च तक लागू रहेगा। अभी तक स्कूल सुबह 8 बजे से दोपहर दो बजे तक खुलते थे स्कूल।