उत्तर प्रदेशग्रेटर नोएडानोएडाब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

Noida News : लोकसभा चुनाव के दौरान एओए और आरडब्ल्यूए के खिलाफ मुचलके ​के विरोध में लामबंद हुए लोग, गठबंधन प्रत्याशी ने किया बड़ा एलान

नोएडा न्यूज : गौतमबुद्ध नगर जिले में एओए और आरडब्ल्यूए के खिलाफ पुलिस के मुचलके भरने के निर्देश का विरोध शुरू हो गया है। लोकसभा चुनाव के दौरान मुचलके को लेकर एक तरफ जहां पुलिस और प्रशासन के खिलाफ एओए और आरडब्ल्यूए लामबंद हो गया है। वहीं, समाजवादी पार्टी ने भी उसने भुनाने का पूरा प्रयास शुरू कर दिया हैै।

गठबंधन प्रत्याशी डॉ. महेंद्र नागर ने एओए और आरडब्ल्यूए के खिलाफ मुचलके भरने के निर्देश पर कहा कि मैं पुलिस की कार्यवाही का विरोध करता हूं और अपने सोसाइटी के लोगों को भरोसा दिलाता हूं कि आपका डॉक्टर महेंद्र सिंह नागर आपके साथ खड़ा है । आपको डरने की ज़रूरत नहीं है। प्रत्याशी डॉ. महेंद्र नागर ने कहा कि पुलिस कार्रवाई के नाम पर मनमानी कर रही है। यह सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस मुचलके भरने से बाज नहीं आती है तो उसके खिलाफ आंदोलन भी किया जाएगा।

बता दें कि, ज्यादातर सोसाइटी और सेक्टर में पॉलिंग बूथ बनाए गए है। एओए के अध्यक्ष जोगिंद्र सिंह ने बताया कि जिन सोसाइटी और सेक्टर में पॉलिंग बूथ बनाए जा रहे है, उनमें पुलिस मुचलके भर रही है। उन्होंने कहा कि अगर सोसाइटी में कोई झगड़ा होता है तो उसकी जिम्मेदारी आरडब्ल्रूूए और एओए की होगी। जबकि यह जिम्मेदारी पुलिस और प्रशासन की है। उन्होंने कहा कि जिन सोसाइटी में इस तरह की कार्रवाई की जा रही है कि उनमें सोसाइटी की तरफ से उन्हें कोई सुविधा मुहैया नहीं कराई जाएग

Virendra Sharma

Tags

Related Articles

Back to top button
Close