×
educationअयोध्याअयोध्या मंडलएजुकेशनगोरखपुरगोरखपुर मंडलप्रयागराजप्रयागराज मंडललखनऊ

कार्यशालाः हिंदी की 20 लघुकथाओं को सिंधी में अनुवाद कर मनाया गया अनुवाद दिवस

अयोध्या, प्रयागराज, गोरखपुर व लखनऊ के 20 प्रतिभागियों ने अनुवाद में लिया हिस्सा

अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या में भारत सरकार के नियंत्रणाधीन राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद के वित्त पोषण से संचालित अमर शहीद संत कंवरराम साहिब सिंधी अध्ययन केंद्र में ’सिंधी-हिंदी परस्पर अनुवाद’ कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में अयोध्या, प्रयागराज, गोरखपुर और लखनऊ के 20 प्रतिभागियों ने अनुवाद में हिस्सा लिया।

सरल ने कराया अनुवाद

मानव संसाधन के रूप में अधिष्ठाता छात्र कल्याण (कार्यवाहक) डॉ. सुरेन्द्र मिश्र एवं अवधी भाषा की सहायक आचार्य प्रत्याशा मिश्र ने प्रतिभागियों को अनुवाद की अवधारणाओं से आत्मसात कराते हुए उनके महत्व और भविष्य को रेखांकित किया। अध्ययन केंद्र में सिंधी भाषा सलाहकार ज्ञानप्रकाश टेकचंदानी ’सरल’ ने बतौर रिसोर्स पर्सन हिंदी की 20 लघुकथाओं को सिंधी में अनुवाद कार्य कराते हुए सिंधी-हिंदी के मध्य अनुवाद में आने वाली समस्याओं का समाधान समझाया।

अनुदित कहानियां पुस्तक के रूप में होंगी प्रकाशित

अध्ययन केंद्र के मानद निदेशक प्रो. आरके सिंह ने बताया कि केंद्र में अनुवाद की प्रथम कार्यशाला में प्रथम प्रयास में ही निर्धारित लक्ष्य का हासिल होना केंद्र के प्रति सिंधी छात्रों के बढ़ते रूझान का परिचायक है। इससे वे उत्साहित हैं और इस कार्यशाला में हुई 20 हिंदी कहानियों के सिंधी अनुवाद की पुस्तक का प्रकाशन कराए जाने का उन्होंने ऐलान किया।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close