पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कोरोना पॉजिटिव
रविवार को लिखा था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक सुझाव पत्र
दिल्ली :राज्य में कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर एक वीआईपी को अपनी चपेट में लिया है। भारत के 88 वर्षीय पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आ रही है। संक्रमण के घेरे में आने के बाद उन्हें दिल्ली के एम्स ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है।सिंह कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके हैं।
नेताओं ने की ठीक होने की कामना
मनमोहन सिंह के संक्रमित होने की खबर मिलने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर ठीक होने की कामना की है।बता दें मनमोहन सिंह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता है और फिलहाल राजस्थान से राज्यसभा सदस्य हैं। साल 2004 से 2014 तक वे देश के प्रधानमंत्री रहे। साल 2009 में एम्स में ही उनकी कोरोनरी बाईपास सर्जरी हुई थी।
सिंह के पत्र का मंत्री हर्षवर्धन ने दिया पलटवार जवाब
मनमोहन सिंह ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोरोना संबंधित पांच सुझाव देते हुए पत्र लिखा था। जिसमें उन्होंने कहा था कि कोरोना संबंधित आंकड़ों को देखने के बजाय, कितने लोगो को अब तक टीका लग चुका है इस पर ध्यान देना चाहिए।जिसका केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने पलटवार जवाब देते हुए कहा कि वैश्विक महामारी की दूसरी लहर के लिए कांग्रेस शासित राज्य जिम्मेदार है जो कथित रूप से लोगों के टीकाकरण के बजाय टीकों पर संदेह जताने में व्यस्त हैं। इसके अलावा हर्षवर्धन ने मनमोहन सिंह को ट्वीट करते हुए दावा किया, “डॉ मनमोहन सिंह जी अगर आपकी सकारात्मक सहयोग और मूल्यवान सलाह आपके कांग्रेसी नेता ही मान लें तो इतिहास आपका आभारी होगा।”