×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडाब्रेकिंग न्यूज़

नोएडा एयरपोर्ट को लेकर अभी तक की बड़ी खबर, दूसरे चरण की भूमि अधिग्रहण के लिए किसानों ने सौंपे एक हजार सहमति पत्र

गांव ग्राम दयानतपुर में आयोजित बैठक में किसानों ने मुख्यमंत्री और विधायक का जताया आभार

ग्रेटर नोएडा : जेवर में बनने वाले नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट ( Noida International Airport ) के दूसरे चरण की भूमि अधिग्रहण के लिए किसानों ने लगभग एक हजार सहमति पत्र विधायक धीरेन्द्र सिंह ( MLA Dhirendra Singh ) को सौंप दिए।
12 अक्टूबर को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( CM Yogi Adityanath )  ने किसान संवाद में किसानों को संबोधित हुए कहा था कि जेवर क्षेत्र, प्रदेश का सबसे विकसित क्षेत्र बनने जा रहा है। जेवर में नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनने के बाद स्थानीय नौजवानों को रोजगार मिलेंगे तथा जीवन स्तर उन्नत होगा। 16 अक्टूबर को जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह के लखनऊ प्रवास के बाद ग्राम दयानतपुर में आयोजित एक सभा में जेवर में बनने वाले नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के दूसरे चरण के प्रभावित लगभग एक हज़ार किसानों ने अपनी जमीनों की सहमति सौंपी।
विधायक धीरेंद्र सिंह ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि आज जेवर एक ऐसा स्थान हासिल कर चुका है, जहां जेवर पूरे प्रदेश की खुशहाली का माध्यम बन सकता है। प्रदेश के विकास को आगे बढ़ाने के लिए जिस खुले दिल से प्रदेश के मुखिया माननीय योगी आदित्यनाथ जी ने किसानों के लिए घोषणा की थी, हमें भी मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी की भावना का सम्मान करते हुए 100 प्रतिशत सहमति देकर, उनके मिशन को पूरा करने में अपना सहयोग देना पड़ेगा।
विधायक ने कहा कि “प्रदेश के विकास के पहिए को अनवरत जारी रखने के लिए, अपनी जमीनों की सहमति देकर विकास का एक ऐसा मार्ग प्रशस्त करना पड़ेगा, जहां आने वाली पीढ़ियां अपने आप पर फक्र महसूस करें।”
जेवर एयरपोर्ट के लिए आज कुल लगभग 01 हज़ार सहमति पत्र द्वितीय चरण के किसानों ने जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह को सौंपे तथा अगले सप्ताह तक द्वितीय चरण के लगभग 70 प्रतिशत से अधिक किसानों की सहमति प्राप्त हो जाएंगी।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close