विदेशी नागरिकः अवैध रूप से रह रहे दो चीनी नागरिकों को एलआईयू ने पकड़ा
आवश्यक कानूनी कार्यवाही के बाद दोनों को दिल्ली भेजा गया, ग्रेटर नोएडा में कर रहे थे नौकरी
ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले खासतौर से नोएडा और ग्रेटर नोएडा में अवैध रूप से कई विदेशी नागरिक रह रहे हैं। कुछ को पुलिस पकड़ भी लेती है। कुछ पकड़ में नहीं आने के कारण आराम रह रहे हैं। इनमें से कई तो भारत में रहकर अवैध धंधों में लिप्त होकर युवा पीढ़ी को बरबाद करने में लग जाते हैं।
कई बहानों से आते हैं भारत में
भारत में विदेशी नागरिक कुछ तो पढ़ाई के बहाने आते हैं तो कुछ नौकरी करने के इरादे से। पिछले दिनों अवैध रूप से रह रहे कई विदेशी नागरिकों को पुलिस ने पकड़ा भी है। अभी हाल ही में पकड़े गए तीन नाइजेरिया के नागरिक ड्रग के अवैध कारोबार न सिर्फ लिप्त पाए गए बल्कि वे जाली पासपोर्ट और वीजा के अवैध धंधे में भी लिप्त पाए गए।
दो चीनी नागरिकों को एलआईयू ने दबोचा
स्थानीय अभिसूचना इकाई (एलआईयू) ने इस बार दो चीनी नागरिकों को पकड़ा है। एलआईयू का दल उन्हें पकड़कर दनकौर कोतवाली ले गया। उनकी डाक्टरी जांच कराने के बाद उन्हें दिल्ली ले जाया गया।
क्या कहती पुलिस
दनकौर थाने की पुलिस का कहना है कि दो विदेशी नागरिकों को हिरासत में लिया गया है। वे चीनी नागरिक हैं। वे ग्रेटर नोएडा की एक कंपनी में काम कर रहे थे। एलआईयू ने दोनों चीनी नागरिकों के दस्तावेज परखे। उनके वीजा की अवधि समाप्त कई महीने पहले ही समाप्त हो चुकी थी। फिर भी वे न तो वीजा की अवधि बढ़वाए और न ही यहां के किसी संबंधित अधिकारी को सूचना दिए। फिर भी वे आराम से यहां नौकरी कर रहे थे। एलआईयू को जब इसकी भनक लगी तो वे उन्हें पकड़कर दनकौर कोतवाली ले गए। जहां से आवश्यक कार्यवाही के बाद उन्हें दिल्ली ले जाया गया।