उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़मीरजापुर

Mirzapur News: निषाद पार्टी के नेताओं ने जिला अध्यक्ष पर लगाए आरोप, ठग नेताजी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

नोएडा: सत्ता में शामिल निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष पर नौकरी का झांसा देकर कार्यकर्ताओं से लाखों रुपये ठगी करने का आरोप लगा है। नौकरी दिलाने के लिए पैसे और मार्कशीट लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। नौकरी न लगने पर पैसा वापस मांगने पहुंचे कार्यकर्ताओं को जान से मारने की धमकी दी जा रही है ।
पीड़ित कार्यकर्ताओं ने निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ ही एसपी तक से शिकायत की । इस पर दो दिन पहले जिले में आये पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने कहा शिकायतकर्ता मेरे पास आएगा तो जिलाध्यक्ष एक मिनट पद पर नहीं रह पाएंगे।

अपने ही कार्यकर्ताओं को ठगने का आरोप जिलाध्यक्ष संतोष कुमार बिंद पर लगा है। नौकरी दिलाने के नाम पर रुपया और मार्कशीट लेने का मामला मिर्जापुर में सामने आया है। निषाद पार्टी के जिलाध्य्यक्ष पर उनकी ही पार्टी के दो कार्यकर्ताओं ने नौकरी दिलाने के नाम पर रुपया ऐंठने का आरोप लगाया हैं। जिसकी शिकायत पार्टी के साथ ही एसपी से करने के बाद भी कोई कार्रवाई न किए जाने से कार्यकर्ता मायूस हैं। किसी ने मां का गहना बेंचकर तो कोई जमीन गिरवी रख नौकरी की आस में रुपया दिया है। पैसा और मार्कशीट लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है । कार्यकर्ताओं को ना ही नौकरी पर लगवाया और ना ही पैसे वापस किए, पैसे वापस मांगने गए कार्यकर्ताओं को जान से मारने की धमकी दी जा रही हैं।

मार्कशीट और रुपया लेते हुए कैमरे में कैद हो चुके निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार बिंद से जब संपर्क करना चाहा तो वह कुछ भी बोलने से बचते नजर आए । निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद दो दिन पहले जनपद में आये थे। पार्टी समीक्षा बैठक में जब पत्रकारों ने सवाल किया कि जिलाध्यक्ष पर कार्यकर्ता नौकरी के नाम पर पैसा लेने का आरोप लगा रहे हैं । पैसा मार्कशीट लेने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसको लेकर संजय निषाद ने कहा कि जो पैसा दिया है वह पीड़ित मेरे पास आएगा तो मैं जरूर सुनूँगा। मामला सही पाए जाने पर जिलाध्यक्ष एक मिनट भी पद पर नहीं रह पाएंगे।

Keshav Panchal

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में 14 जुलाई 1996 को जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के साथ भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का कोर्स किया। ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया न्यूज़ के बाद जनता टीवी में पंजाब इनपुट हेड की भूमिका निभाई। नेड्रिक न्यूज में इनपुट हेड रहे और इसके बाद जेके न्यूज़ के साथ जुड़कर गुलिस्तान न्यूज़ में इनपुट हेड की कमान संभाली। फिलहाल फेडरल भारत में पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Keshav Panchal

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में 14 जुलाई 1996 को जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के साथ भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का कोर्स किया। ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया न्यूज़ के बाद जनता टीवी में पंजाब इनपुट हेड की भूमिका निभाई। नेड्रिक न्यूज में इनपुट हेड रहे और इसके बाद जेके न्यूज़ के साथ जुड़कर गुलिस्तान न्यूज़ में इनपुट हेड की कमान संभाली। फिलहाल फेडरल भारत में पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close