×
गौतम बुद्ध नगरनोएडा

मैदान में लगी भीषण आग, मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने काबू पाया

आखिर कैसे लगी आग, क्या और कितने का हुआ नुकसान

नोएडा। सेक्टर 39 कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर 45 के एक खाली मैदान में भीषण आग लग गई। आग से मैदान में रखी लाखों रुपये मूल्य की प्लास्टिक की पाइप जलकर राख हो गई। खाली मैदान में रखे प्लास्टिक की पाइप में भीषण आग लगने से आसपास के क्षेत्रों में अफरातफरी मच गई। लोगों ने फौरन आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के कर्मचारी आग बुझाने के संयंत्रों से लैस होकर घटनास्थल पर पहुंचे और कड़ी मेहनत के बाद भीषण आग पर काबू पाया।

नोएडा के सेक्टर 45 के एक खाली पड़े मैदान में प्लास्टिक के सैकड़ों पाइप लावारिस हालत में पड़े हुए थे। इन पाइपों का इस्तेमाल अंडरग्राउंड पाइप लाइन बिछाने के लिए होना था। कोई उचित रखरखाव नहीं होने और आग से बचाव के इंतजाम नहीं होने से जब आग लगी तो उसने भीषण रूप धारण कर लिया। आग क्यों लगी, इसका कारण फिलहाल ज्ञात नहीं हो सका है।

 

 

 

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close