कांस्य पदक जीतकर लौटे कांस्टेबल गगन का हुआ भव्य स्वागत
नींदरलैंड वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में बैडमिंटन प्रतियोगिता में पुलिस व भारत का नाम किया रोशन
नोएडा। नीदरलैंड में चल रहे वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में बैडमिंटन प्रतियोगिता में कांस्य पदक विजेता कांस्टेबल गगन कुमार पासवान के वापस लौटने पर पुलिस अधिकारियों ने एयरपोर्ट पर जाकर किया। गगन ने पदक जीतकर उत्तर प्रदेश पुलिस और देश का नाम रोशन किया है। वे कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में नियुक्त हैं।
एय़रपोर्ट पर ही हुआ भव्य स्वागत
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 3 अगस्त को नीदरलैंड में चल रहे वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में बैडमिंटन खेल में कांस्य पदक जीतकर उत्तर प्रदेश पुलिस व देश का नाम रोशन करने वाले कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में नियुक्त कांस्टेबल गगन कुमार पासवान के यहां वापस लौटने पर पुलिस अधिकारियों ने एयरपोर्ट पर जाकर उनका स्वागत किया। एसीपी व प्रतिसार निरीक्षक ने एयरपोर्ट पर जाकर उनको फूलों की माला पहनाते हुए उनका अभिनन्दन किया।
सजी गाड़ी से लाया गया, रास्ते में कई जगह स्वागत
पुलिस लाइन, गौतमबुद्धनगर से गई सजी हुई जीप में उनको बैठाकर उन्हे बडे हर्ष के साथ वापस लाया गया। वापसी में विभिन्न थाना क्षेत्र में तैनात पुलिस बल और अधिकारियों ने उनका सम्मान किया। उन्हें गुलदस्ता भेट किया।
और अधिक कामयाबी के लिए शुभकामना की
इस मौके पर सभी ने उनकी प्रतिभा की सराहना की और उन्हें भविष्य में और अधिक कामयाबी के लिए शुभकामनाएं दी।