ग्रेटर नोएडा: स्क्रैप माफिया और सरिया तस्कर गैंग का एक सदस्य गिरफ्तार, डरा धमकाकर ऐसे उतरवाते थे सरिया
Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा की बीटा—2 थाना पुलिस ने शुक्रवार को स्क्रैप माफिया रवि काना गिरोह के एक अन्य सदस्य को गिरफ्तार किया है। लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी पर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। इससे पहले 14 मार्च को भी पुलिस ने एक आरोपी अमन को भी गिरफ्तार किया था।
जानकारी के अनुसार, दादूपुर गांव निवासी अवध बिहारी काफी समय से पुलिस को चकमा दे रहा था। जिसपर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। बीटा—2 कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम ने उसे अवध उर्फ बिहारी उर्फ अमर सिंह पुत्र राजकुमार को फेस—2 स्थित ओमैक्स ग्रांड से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस कमिश्नरेट से मिली जानकारी के मुताबिक, पकड़ा गया आरोपी अवध शातिर किस्म का अपराधी है और वह स्क्रैप माफिया रवि काना के गैंग का सदस्य है। रवि काना गैंग का गैंगलीडर है। रवि काना और उसका गैंग सरिया व स्क्रैप के व्यवसाय में लम्बे समय से सक्रिय है। यह गैंग विभिन्न निर्माणाधीन साईटों पर जाने वाले सरिया के ट्रकों को रोककर चालक से मिलीभगत कर सरिया उतरवा लेते हैं। साइट मैनेजर को डरा धमकाकर स्टॉक बुक में ट्रक में आने वाले सरिया का पूरा वजन अंकित करा दिया करते हैं।
उतारे गये सरिया को बाजार भाव से व्यापारियों को बेचकर गैंग के लिये अनुचित आर्थिक लाभ प्राप्त करते थे। इस गिरोह द्वारा डरा धमकाकर सरिया/स्क्रैप की चोरी/लूट जैसा गम्भीर अपराध कारित किया गया है। जिसके चलते गैंग के सदस्यों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई थी।