×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

अग्निपथ योजना के खिलाफ आप ने किया प्रदर्शन

योजना को वापस लेने की केंद्र सरकार से की गई मांग, पहले की तरह सेना में हो भर्ती

नोएडा। आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने केंद्र सरकार की सेना में चार साल के लिए सैनिकों की भर्ती के लिए लाई गई अग्निपथ योजना के विरोध में जिला मुख्यालय ग्रेटर नोएडा पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व आप के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह जादौन ने किया।

प्रदर्शन के दौरान आप कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जादौन ने कहा कि केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना युवाओं को ठगने वाली है। इससे युवा पीढ़ी और जनता आक्रोश में हैं। युवा जीवन भर देश सेवा करने के लिए सेना में भर्ती होने चाहते हैं किन्तु मोदी सरकार की अग्निपथ योजना में मात्र चार वर्षों के लिए सैनिकों की भर्ती वास्तव में सैन्य भर्ती न होकर एक सिक्योरिटी गार्ड ट्रेनिंग सेंटर होकर रह जाएगी क्योंकि 4 साल तक सेना में रहने के बाद युवा या तो किसी प्राइवेट कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करेगा या फिर बेरोजगारी की मार से आत्महत्या करने को मजबूर होगा। सेना भर्ती की तैयारी के लिए बहुत से सैनिक चार साल तैयारी करने में लगा देते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने यह कदम जान-बूझकर देश के युवाओं के भविष्य को प्राइवेट कंपनीयों के हाथों में देने के लिए उठाया है। सरकार जानबूझकर इन निजी कंपनियों को फायदा पहुँचना चाहती है

उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना से सभी की भावनाओं को चोट पंहुची है। सेना भारत की शान है हम सभी को भारतीय सेना पर गर्व है।        प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए आप उत्तर प्रदेश महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष नीलम यादव ने कहा कि सरकार का यह तर्क भारतीय सेना और सैनिकों दोनों के साथ विश्वासघात करता है कि 4 वर्षों के बाद सैनिकों को सेवानिवृत्त करने से पेंशन पे आउट कम देना पड़ेगा। सरकार सेना की प्रभावशालिता और ताक़त को सिर्फ इसलिए कमजोर कर रही है ताकि उसे सैनिकों को पेंशन न देनी पड़े। सरकार का यह कुतर्क देश के सभी नौजवानों और देशभक्तों का मजाक बना रहा है भारतीय सेना अपने जांबाज सिपाहियों के लिए देश की सेवा और मातृभूमि की सुरक्षा करने का एक सशक्त माध्यम है। इसी देशभक्ति और मातृभूमि की रक्षा के लिए सैनिक हर क्षण अपनी जान न्यौछावर करने को तैयार रहते हैं लेकिन केन्द्र सरकार के फैसले ने सैनिकों की इस भावना और जज्बे को रौंदते हुए मातृभूमि की रक्षा के कर्त्तव्य को सिर्फ 4 वर्षों की कॉन्ट्रेक्ट आधारित नौकरी बनाकर रख दिया। यह एक घोर अपमानजनक कदम है। जिस पर पुनर्विचार किया जाना चाहिए।

आप यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष पंकज अवाना ने कहा अग्निपथ योजना जैसे अपमान जनक कदम के कारण देश के युवाओं के भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड़ को सरकार को तत्काल रोके। भारत की सेना भारत का गर्व है हमारी सेना के गर्व को खत्म करने का प्रयास न करें l

प्रदर्शन करने वालों में जिला प्रभारी ओमवीर पहलवान, प्रो एके सिंह, संजय चेची, मुकेश प्रधान, कैलाश शर्मा, राहुल सेठ, अनिल चेची, नितिन प्रजापति, नवीन भाटी, एडवोकेट विवेक शर्मा,अरुण नागर, प्रीति उपाध्याय, प्रदीप सुनाइया, वरुण शर्मा, नलिनी मल्होत्रा, रहीस ठाकुर, राधा प्रजापति, बाबू, जयकिशन जैसवाल, एडवोकेट दिलीप मिश्रा, सौरभ कुमार, अमित यादव, अजब सिंह, ऋतिक अवाना, राजेश उपाध्याय,  पुष्पेन्द्र शर्मा, जाहिद खान, पुष्पेंद्र तौमर, प्रिया वालिया, वीरेंद्र कुमार कमल सेन आदि शामिल थे।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close