crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टराजनीति

तोड़फोड़ः भाजपा कार्यकर्ताओ ने सेक्टर 12 में मोबाइल फोन टावर को तोड़ना किया शुरू, आसपास की लगी जाली को पूरी तरह तोड़ा

पुलिस पर गलत कार्यवाही करने का लगाया आरोप, कहा-सेक्टर के लोग तभी से कर रहे थे विरोध, लाइट का खंभा का आश्वासन देकर लगा दिया मोबाइल फोन टावर

नोएडा। सेक्टर 12 में बिजली सप्लाई के लिए खंभा लगाने का भरोसा दिलाकर धोखे से मोबाइल फोन का टावर लगा दिया गया। इस टावर को स्थानीय लोगों के साथ भाजपा के कार्यकर्ताओं ने आज शनिवार को तोड़ना शुरू दिया। उन्होंने मोबाइल फोन टावर की सुरक्षा के लिए लगाई गई लोहे की जाली को पूरी तरह से तोड़ दिया है। उन्होंने टावर को यहां से शीघ्र हटा लेने की चेतावनी दी है और कहा है कि किसी भी दशा में यहां टावर को चलने नहीं दिया जाएगा।

शुरू से ही हो रहा था विरोध

सेक्टर 12 के स्थानीय निवासी मोबाइल टावर लगाने का शुरू से ही विरोध कर रहे थे लेकिन उन्हें झांसा दिया गया था कि बिजली की बेहतर सप्लाई के लिए खंभा लगाया जा रहा है। लेकिन लगा दिया गया मोबाइल फोन का टावर। मौके पर पहुंचे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मंडल अध्यक्ष अशोक मिश्र ने कहा कि लंबे समय से सेक्टर के निवासी इस मोबाइल टावर का विरोध कर रहे हैं लेकिन यहां पर लाइट पोल का आश्वासन देकर मोबाइल टावर लगा दिया गया। इसका विरोध करने पर महिलाओं को पुलिस ने कार्रवाई करने का डर दिखाकर डराया और धमकाया। यही नहीं उन्हें नोटिस भी पकड़ा दिया। इसकी सूचना पाकर भाजपा कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए। उन्होंने के-4 मोबाइल टावर के चारों तरफ से लगे जाल को पूरी तरह से तोड़ दिया और साफ कहा है कि मोबाइल टावर को चलने नहीं देंगे।

मोबाइल टावर से लोगों को हो रही दिक्कत

उन्होंने कहा कि मोबाइल फोन के टावर से आसपास के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यहां तक इसके रेडिएशन का असर उनके स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। इसके कुप्रभाव और बढ़ेगा। इसलिए इस मोबाइल फोन के टावर को यहां से हटाना ही होगा। इसे किसी भी दशा में चलने नहीं दिया जाएगा।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close