अपराधियों पर कारवाई : गाड़ियों के शीशे तोड़कर बैग और लैपटाप चुराने वाले दो बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार
नोएडा : थाना फेस-1 पुलिस ने मुख्य मार्ग और कालोनियों में खड़ी गाड़ियों के शीशे तोड़कर लैपटाव और बेग चोरी करने वाले गिरोह के दो शातिर बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। इनमें जवाबी कारवाई में पैर में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके पास से चोरी के बेग और लैपटाप व अन्य सामान बरामद किया है। इनमें एक बदमाश पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में मुकदमे दर्ज हैं।
कैसे देते थे घटना को अंजाम
कालोनियों एवं मुख्य मार्गों पर खड़ी गाड़ियों से सामान चोरी करने के लिए यह बदमाश गाड़ी का शीशा तोड़ने के लिए गुलेल और छोटी-छोटी बाल बेयरिंग का इस्तेमाल करते थे। शीशा तोड़ने के बाद यह सामान ले उड़ते।
कैसे पकड़े गए बदमाश
थाना फेस-1 की पुलिस दिल्ली से आने वाले वाले गोल चक्कर पर नाले की ओर वाहनों की चेकिंग कर थी। तभी स्कूटी डीएल14एसआर 8482 पर दोनों संदिग्ध आते नजर आए। पुलिस ने जब रोकने की कोशिश की तो वह भागने लगे। सेक्टर-14ए के पीछे से दिल्ली की तरफ जाने वाले गंदे नाले की पटरी पर भागने लगे। जिस पर पुलिस के पीछा करने पर स्कूटी फिसल कर गिर गई। बदमाश अवैध हथियार से पुलिस फायरिंग करने लगा। जवाबी कार्रवाई में बदमाश रोहित कृष्णन पुत्र कृष्णन उर्फ हैंड कुण्डलम निवासी दादीका पट्टी, थाना आनन्दन पट्टी, जिला शहलम, तमिलनाडु जो वर्तमान में मदर डेयरी के आगे वाली गली, अशोक नगर, में रहता है पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। दूसरा बदमाश गुलशन कुमार उर्फ ठाकुर पुत्र विजय ठाकुर को कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है।
बदमाशों से बरामद सामान
पुलिस ने उसके कब्जे से एक काले रंग का बैग, 6 लैपटाप, एक गुलेल, एक छोटा बैग,3 एटीएम/डेबिट कार्ड बरामद किए है। पुलिस ने उनकी स्कूटी भी जब्त कर ली है।