कार्रवाईः 672 वाहनों के हुए ई-चालान, 10 सीज भी किए गए
सड़क हादसों व मौतों को रोकने के लिए पुलिस चला रही पूरे माह जागरूकता अभियान, कई कार्यक्रम भी हो रहे आयोजित
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट के तहत सडक हादसों और इससे होने वाली मौतों को रोकने के लिए पुलिस विभिन्न अभियान चला रही है। नवंबर महीने को यातायात माह के रूप में मना रही। नवम्बर को यातायात माह के रूप में मनाया जा रहा है। इसके तहत विभिन्न तरह के अभियान तो चलाए ही जा रहे हैं, यातायात नियमों का उलंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई भी कर रही है।
पुलिस ने चलाया जागरूकता कार्यक्रम
यातायात पुलिस की रोड सेफ्टी सेल ने सोमवार को एक एनजीओ और एक समाचार पत्र के सहयोग से लेबर चौक सेक्टर 58, रजत विहार सोसायटी और सैक्टर 12-22-56 तिराहे में नुक्कड़ नाटक के जरिये ऑटो, ई-रिक्शा चालकों तथा वरिष्ठ नागरिकों, आम लोगों को यातायात नियमों की जानकारी देकर उनका पालन करने की अपील की। रजत विहार व तिराहे पर में आयोजित नुक्कड़ नाटक में वहां की आरडब्ल्यूए का सहयोग रहा।
एलईडी वैन पर शार्ट वीडियो दिखाई
यातायात पुलिस की रोड सेफ्टी सेल ने कस्बा सूरजपुर एवं तिलपता गोलचक्कर पर एलईडी वैन पर शार्ट वीडियो दिखाकर आम लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया और इनके पालन का अनुरोध किया।
वाहनों के चालान भी हुए
यातायात पुलिस की रोड सेफ्टी सेल ने यातायात नियमों का उलंघन करने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई भी की। सोमवार को बिना हेलमेट 285, बिना सीट बेल्ट 55, विपरीत दिशा से आ रहे 60, दो पहिया वाहन पर तीन सवारी बिठाने पर 30, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन पर बात करने पर 9, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी चला रहे 25, दोषपूर्ण नम्बर प्लेट वाले 20, ध्वनि प्रदूषण के लिए 14, वायु प्रदूषण के लिए 13, लालबत्ती पार करने पर 50, नो पार्किग जोन में वाहन पार्क करने पर 100 व अन्य मामलों में 11 कुल 672 वाहनों के ई-चालान किए गए। इनके अलावा यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 10 वाहनों को सीज भी कर दिया गया।