कार्रवाईः बच्ची की मौत मामले में मकान मालिक व ठेकेदार गिरफ्तार
रोक के बावजूद चल रहा था निर्माण कार्य, लापरवाही से बच्ची की जान चली गई
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना सेक्टर-20 नोएडा की पुलिस ने मकान निर्माण के दौरान लापरवाही बरतने के कारण मिट्टी में दबकर हुई बच्ची की मौत के मामले में मकान मालिक और ठेकेदार को गिरफ्तार कर लिया है। बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण दिल्ली-एनसीआर में निर्माण कार्यों पर रोक लगी हुई है, इसके बावजूद धड़ल्ले से निर्माण कार्य चल रहा था।
बच्ची के पिता ने दर्ज कराई एफआईआर
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 4 नवंबर को सेक्टर-31 नोएडा स्थित प्लाट संख्या ए-67 के बेसमेंट में मानक के अनुसार बेसमेन्ट की खुदाई नहीं कराने के कारण बच्ची मनोरमा उम्र करीब 7 वर्ष के ऊपर मिट्टी गिर जाने से मौत हो गई थी। इस मामले में मामले में बच्ची के पिता चन्द्रशेखर निवासी ग्राम नंगवा, थाना कदौरा, जिला जालौन ने आज शनिवार 5 नवंबर को थाना सेक्टर-20 में एफआईआर दर्ज करने के लिए तहरीर दी।
धारा 304 के तहत केस दर्ज
नोएडा सेक्टर 20 थाने की पुलिस ने हादसे की शिकार बच्ची मनोरमा की मौत के मामले में दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 476/22 धारा 304 भादवि के तहत मकान मालिक राजेश अरोरा और ठेकेदार जयराम के एफआईआर दर्ज कर ली है।
मकान मालिक व ठेकेदार गिरफ्तार
हादसे की शिकार बच्ची के पिता चंद्रशेखर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज होने के बाद शनिवार को थाना सेक्टर-20 की पुलिस ने मकान मालिक राजेश अरोरा निवासी सी-1/34 सेक्टर-36, नोएडा और ठेकेदार जयराम निवासी विष्णु बिहार, छपरौला, थाना बादलपुर, गौतमबुद्धनगर मूल पता ग्राम बहरेला, थाना मौदहा, जिला हमीरपुर को निठारी सेक्टर-31 से गिरफ्तार कर लिया है।