आरोपः बिजली चोरी के आरोप में छापे के नाम पर महिला से छेडछाड़, पति को पीटा
पुलिस ने पति की तहरीर पर जेई समेत नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया, हिरासत में लिया
ग्रेटर नोएडा। बिजली विभाग के एक जूनियर इंजीनियर और अन्य कर्मचारियों पर एक व्यक्ति के घर में छापे के दौरान महिला से छेड़छाड़ और मारपीट का आरोप लगा है। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने संबंधित थाने पर धरना दिया। पुलिस ने लोगों के दबाव के चलते जेई समेत नौ कर्मचारियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
क्या है मामला
दरअसल, बिजली चोरी के शक में जेवर में सोमवार रात जेई के नेतृत्व में बिजली विभाग के कर्मचारियों ने एक व्यक्ति के आवास पर छापा मारा। छापे से खफा परिवार के लोगों ने बिजली कर्मचारियों पर महिला से छेड़छाड़ और उसके परिवार के लोगों को मारने पीटने का लगाया। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने कोतवाली पहुंचे और संबंधित जेई और बिजली कर्मचारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। उन्होंने अपनी मांग के समर्थन में जमकर हंगामा किया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी बिजली कर्मचारियों को हिरासत में लेकर विभिन्न आपाराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। कोतवाली प्रभारी के भरोसा दिलाए जाने के ग्रामीण कोतवाली से हटे।
क्या आरोप है महिला के पति का
दनकौर के प्रेमपुरी मोहल्ले का निवासी एक व्यक्ति का आरोप है कि दनकौर बिजली घर के जूनियर इंजीनियर और एक संविदा आधारित कर्मचारी समेत नौ कर्मचारी सोमवार की रात उनके घर में घुस आए। उन्होंने उस पर बिजली चोरी के आरोप लगाए और उसकी पत्नी से गाली-गलौज की। विरोध करने पर आरोपियों ने उसकी पत्नी से छेड़छाड़ की। पीड़ित पत्नी को बचाने पहुंचा तो उसे लात-घूसों से पीटा गया। शोरगुल सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो वे सभी भाग गए।
ग्रामीणों ने लगाए आरोप
कोतवाली में धरने पर बैठे ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि रात में अकसर नशे में धुत्त बिजली संविदा कर्मचारी छापे के नाम पर घरों में पहुंचकर महिलाओं से अभद्रता करते हैं। इसकी शिकायत कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों से की जा चुकी है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई।
किसान संगठन भी आगे आए
इस घटना के विरोध में कई किसान संगठन भी विरोध में आगे आए। इन किसान संगठनों के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली पहुंचकर धरने का समर्थन किया। पुलिस कार्रवाई के बाद वे वहां से हटे। दनकौर कोतवाली प्रभारी का कहना है कि पीड़ित परिवार की शिकायत के आधार पर 9 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।