एमिटी यूनिवर्सिटी एक बार फिर सुर्खियों में: परिसर में सरेआम छात्रों की गुट ने की छात्र की जबरदस्त पिटाई
नोएडा(फेडरल भारत न्यूज): सेक्टर 126 में स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी एक बार सुर्खियों में हैं। इस बार छात्रों में मारपीट की घटना इसकी वजह है। यूनिवर्सिटी परिसर शनिवार को जंग का अखाड़ा बन गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से प्रसारित हो रहा है। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इस मामले में सख्त कारवाई करते हुए आरोपी एक छात्र को निलंबित कर दिया है। प्रॉक्टोरियल बोर्ड पूरे प्रकरण की कर रहा है जांच।
पुलिस ने शुरू की जांच
यूनिवर्सिटी परिसर में छात्रों के दो गुटों के बीच जमकर हुई मारपीट। पुलिस फिलहाल वायरल वीडियो के आधार पर इस घटना की जांच में जुटी है। इस बीच यूनिवर्सिटी प्रशासन ने मारपीट की घटना के बाद बड़ा एक्शन लेते हुए एक छात्र को निलंबित कर दिया। हालांकि तत्काल यह पता नहीं चल पाया कि मारपीट की वजह क्या था, लेकिन एमिटी यूनिवर्सिटी आए दिन की घटनाओं को लेकर काफी चर्चित रहती है।
क्या है वायरल वीडियो में
थाना सेक्टर 126 इलाके के सेक्टर 125 में स्थित एमिटी यूनवर्सिटी परिसर के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि छात्रों का एक ग्रुप छात्र को बुरी तरह से पीट रहा है। कुछ हॉकी स्टिक से हमले करते नजर आ रहे हैं तो कुछ लात-घुसें बरसाते नजर आ रहे हैं। जबकि अन्य छात्र तमाशबीन बने हुए है। पीटते छात्र का कोई भी बचाने के लिए आगे नहीं आ रहा है।
पहले भी हुई हैं मारपीट
यूनिवर्सिटी परिसर में मारपीट की यह इकलौती घटना नहीं है। पहले भी कई घटनाओं की वजह से इस यूनिवर्सिटी के माथे पर कलंक का टीका लग चुका है। इससे पहले नशा खोरी और यूनिवर्सिटी कैंटीन में मारपीट की घटनाएं वायरल हुई है। यूनिवर्सिटी प्रशासन भी इस तरह की घटनाओं को रोकने में पूरी तरह से नाकाम रहा है।